चिड़ियाघर में शेरनी जया की किडनी फेल होने से मौत
भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी में शेरनी जया की रविवार सुबह मौत हो गयी. पशु चिकित्सकों का दावा है कि शेरनी की किडनी फेल होने की वजह से उसकी मौत हुई है.
ओरमांझी. भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी में शेरनी जया की रविवार सुबह मौत हो गयी. पशु चिकित्सकों का दावा है कि शेरनी की किडनी फेल होने की वजह से उसकी मौत हुई है. लगभग 15 वर्षीय जया 22 दिनों से बीमार चल रही थी. बिरसा जैविक उद्यान के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश साहू और रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञों की ओर से इलाज किया जा रहा था. जया नामक शेरनी को वर्ष 2019 में गुजरात स्थित शक्करबाग चिड़ियाघर जूनागढ़ से रेस्क्यु कर भगवान बिरसा जैविक उद्यान लाया गया था. शेरनी जया का उद्यान परिसर में तीन सदस्यीय पशु चिकित्सक दल ने पोस्टमार्टम किया. इसमें डॉ एमके गुप्ता एचओडी पैथोलॉजी रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ प्रज्ञा लकड़ा सहायक प्राध्यापक और भगवान बिरसा जैविक उद्यान के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश साहू शामिल थे.
बिरसा जैविक उद्यान में जल्द ही दहाड़ेगा एशियाइ सिंह का जोड़ा
उद्यान के निदेशक जब्बर सिंह ने बताया कि मौत का कारण किडनी फेलियोर पाया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही जैविक उद्यान में एशियाइ सिंह का एक जोड़ा नर और मादा लाने के लिए दो महीने पहले ही गुजरात के वन विभाग से अनुरोध किया जा चुका है. जल्द ही जैविक उद्यान में लाये जाने की उम्मीद की जा रही है. मौके पर उद्यान के सहायक वन संरक्षक अशोक कुमार सिंह, वन क्षेत्र पदाधिकारी राम बाबू कुमार, जीव वैज्ञानिक विवेकानंद व पार्थ सारथी, वनरक्षी राकेश अवस्थी, शशि भूषण कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, ब्रजेद्र कुमार सिंह सहित अन्य पशुपालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है