झारखंड में पॉपुलर ब्रांड की शराब के बढ़ेंगे दाम, विदेशी शराब की कीमतें होंगी कम

Liquor Price Hike in Jharkhand: झारखंड में पॉपुलर ब्रांड की शराब की कीमतों में इजाफा होगा. वहीं विदेशी शराब राज्य में सस्ते हो जायेंगे. पॉपुलर ब्रांड की शराब की कीमतों में 10 से 60 रुपए तक का इजाफा होगा. विदेशी शराब की कीमतों में 1000 से लेकर 8000 तक की भारी गिरावट देखने को मिलेगी.

By Dipali Kumari | April 14, 2025 12:21 PM

Liquor Price Hike in Jharkhand : झारखंड में बिकने वाली पॉपुलर ब्रांड की शराब की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. विदेशी शराब राज्य में सस्ते हो जायेंगे. रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, सिग्नेचर जैसे कई पॉपुलर ब्रांड की शराब की कीमतों में 10 से 60 रुपए तक का इजाफा होगा. इसके अलावा रॉयल सैल्यूट, ब्लैक लेबल जैसी विदेशी शराब अब सस्ती हो जायेंगी. विदेशी शराब की कीमतों में 1000 से लेकर 8000 रुपए तक की भारी गिरावट देखने को मिलेगी.

वैट दर कम कर बढ़ायी जायेगी एक्साइज ड्यूटी

शराब से मिलने वाले राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से राज्य सरकार नियमावली में परिवर्तन करने जा रही है. उत्पाद विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अनुसार, शराब पर लगने वाले वैट की दर को कम कर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया जायेगा. प्रस्ताव को वित्त एवं विधि विभाग से मंजूरी के बाद कैबिनेट भेजा जायेगा. कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद राज्य में शराब की नयी रेट लिस्ट जारी कर दी जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

राजस्व में होगी 1300 करोड़ रुपए की वृद्धि

झारखंड में नयी नियमावली जारी होने के बाद राजस्व में 1,000 से 1,300 करोड़ रुपए की वृद्धि होने की अनुमान है. ‘ज्यादा बेचो, ज्यादा कमाओ’ के सिद्धांत पर विभाग ने नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया है. वर्तमान में राज्य में शराब पर केवल फर्स्ट प्वाइंट सेल इन स्टेट पर 75 फीसदी की दर से वैट लगता है. अब फर्स्ट प्वाइंट सेल इन स्टेट पर वैट नहीं लेकर अलग-अलग स्टेज पर अधिकतम 5 फीसदी वैट लगेगा. इसके अलावा शराब की अलग-अलग ब्रांड्स पर एक्साइज ड्यूटी अलग-अलग तय होगी.

इसे भी पढ़ें

Video: हजारीबाग में नगर भ्रमण पर निकले जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा, आगजनी, बरकट्ठा छावनी में तब्दील

झारखंड में दी जा रही धर्म परिवर्तन करने की धमकी, चाईबासा एसपी को जांच का आदेश

14 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां चेक करें