शराब से राजस्व वसूली में रांची जिला पिछड़ा तो डीसी ने बनाया मास्टर प्लान, अधिकारियों को दिया ये निर्देश

राजस्व की दृष्टि से रांची जिला महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन लगातार प्रयास के बावजूद इसमें वृद्धि नहीं हो रही है. ऐसे में विशेष अभियान चलाने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2023 9:38 AM

राजीव पांडेय, रांची :

रांची जिला शराब के निर्धारित 428 करोड़ का लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहा है. राजस्व में लगातार आ रही कमी को देखते हुए डीसी रांची राहुल कुमार सिन्हा ने राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया है. एसएसपी के अलावा सीओ सदर और बुंडू को इससे संबंधित पत्र जारी किया गया है. जारी पत्र में कहा गया है कि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग राज्य सरकार के राजस्व का बड़ा स्रोत है.

वहीं, राजस्व की दृष्टि से रांची जिला महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन लगातार प्रयास के बावजूद इसमें वृद्धि नहीं हो रही है. ऐसे में विशेष अभियान चलाने की जरूरत है. इसके लिए डीसी ने एसएसपी और सीओ को जिला के सभी थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित करने काे कहा है. डीसी ने खुदरा शराब दुकानों में बिक्री बढ़ाने के लिए अवैध शराब के निर्माताओं और विक्रेताओं के यहां छापेमारी करने को कहा है. जेएसबीसीएल द्वारा खुदरा शराब दुकानों में मिलावटी, अवैध और एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाये. संबंधित पदाधिकारी हर स्तर पर मॉनेटरिंग करें.

Also Read: झारखंड की शराब दुकानों के बाहर लगेंगे CCTV कैमरे, MRP से अधिक कीमत लेने पर भी लगी रोक
उत्पाद विभाग के पास पर्याप्त मानव बल और संसाधन की कमी

डीसी ने पत्र के माध्यम से मानव बल और संसाधन की कमी का जिक्र किया है. उन्होंने एसएसपी को बताया है कि रांची जिले में 45 थाने हैं, लेकिन उत्पाद विभाग के पास पर्याप्त मानव बल और संसाधन की कमी है. ऐसे में पुलिस बल के सहयोग की जरूरत है. अवैध शराब निर्माताओं व विक्रेता को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version