भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार उठाते रहे हैं मुद्दे, सीएम हेमंत को भी लिख चुके हैं पत्र
श्री मरांडी ने कहा था कि सारा मामला दबाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में इडी के छापे के दौरान झारखंड में उसी कंपनी की ही सक्रियता की बात कही थी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में शराब घोटाले का आरोप लगाया था. राज्य में शराब बिक्री में छत्तीसगढ़ कनेक्शन को लेकर वह सरकार को लगातार घेरते रहे हैं. श्री मरांडी का आरोप था कि पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार को उत्पाद विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और बिचौलियों की साठगांठ से 450 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है. उन्होंने पिछले वर्ष 18-19 अप्रैल और नौ दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा था और कार्रवाई की मांग की थी. श्री मरांडी ने अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज करने का आग्रह सीएम से किया था.
मन मुताबिक टेंडर नहीं मिला, तो दोबारा निकलवाया :
श्री मरांडी ने कहा था कि सारा मामला दबाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में इडी के छापे के दौरान झारखंड में उसी कंपनी की ही सक्रियता की बात कही थी. इनका कहना था कि 450 करोड़ रुपये रिकवरी का नोटिस जिसे दिया जाता है, उन्हें ही काम दिया जाता है. टेंडर को लेकर भी सरकार को घेरते हुए पत्र में लिखा कि जब मन के मुताबिक लोग टेंडर हासिल नहीं कर पाये, तो दोबारा निकाला गया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शराब बिक्री में खेल की बात कही थी. उन्होंने बताया कि किस तरह कई ब्रांड को बाजार से गायब कर दिया गया है. कुछ खास ब्रांड को आगे किया जा रहा है. श्री मरांडी ने शराब बिक्री में बड़े घोटाले की ओर संकेत देते हुए हर पत्र में मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की थी.