14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित के घर छापे की राजनीतिक गलियारे में चर्चा

शराब के मामले में इनका नाम जुड़ने से लोग आश्चर्यचकित हैं. सूचना के मुताबिक रोहित ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के साथ पैसे का लेन-देन किया था.

इडी ने बुधवार को शराब कारोबारी के कई ठिकानों और उनसे जुड़े लोगों के घर पर छापेमारी की. इसी क्रम में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के घर पर छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि उनके पुत्र रोहित उरांव शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं और पिता के साथ बरियातू के सरहुल नगर स्थित रागिनी विला में रहते हैं. शराब कारोबार में रोहित उरांव का नाम सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में इसकी खास चर्चा है. खासकर कांग्रेस के मंत्री और विधायक इस मामले की जानकारी जुटाते रहे.

शराब के मामले में इनका नाम जुड़ने से लोग आश्चर्यचकित हैं. सूचना के मुताबिक रोहित ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के साथ पैसे का लेन-देन किया था. इधर सुबह सात बजे वित्त मंत्री के आवास पर इडी के अधिकारी दो वाहनों से पहुंचे. घर में प्रवेश करने के बाद किसी को अंदर या बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. इडी के अधिकारी देर शाम तक उनके घर में फाइल और शराब से संबंधित कागजात खंगालते रहे.

उस दौरान वित्त मंत्री से मिलने के लिए कई लोग भी पहुंचे थे. एक पीडीएस दुकानदार पलामू से उनसे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उनका पीडीएस का लाइसेंस समाप्त हो गया है. वह मंत्री से मिलकर फिर से उसे बहाल करने की बात करने पहुंचे थे. सुबह वह उनके आवास पर पहुंच गये थे. दोपहर तक वहां जमे रहे. जब उन्हें बताया गया कि आज मंत्री जी से मिलना मुमकिन नहीं है, तो वह वापस लौट गये.

इसी प्रकार दो महिलाएं अपने दुधमुहे बच्चे और पति को लेकर लोहरदगा से मंत्री जी से मिलने पहुंची थी. लेकिन इडी की कार्रवाई से हताश हो गयीं. भारी बारिश के बाद वह लोग भी वहां से निकल गये. वहीं इडी की छापेमारी के दौरान निलंबित कांग्रेस नेता आलोक दुबे भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 2024 में चुनाव है और उसे प्रभावित करने के लिए केंद्र सरकार रामेश्वर उरांव के घर इडी की छापेमारी करा रही है.

वसुंधरा गार्डेन में मेहर डेवलपर्सवाले फ्लैट में भी छापेमारी

बरियातू के हरिहर सिंह रोड (मोरहाबादी एरिया) स्थित वसुंधरा गार्डेन के ए ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर-902 में बुधवार की सुबह आठ बजे दो वाहनों पर इडी के अधिकारी पहुंचे और शाम तक वहां छापेमारी करते रहे. जानकारी के अनुसार वसुंधरा गार्डेन पहुंचने के बाद ए-ब्लॉक के संबंध में जानकारी ली और उसके बाद छापेमारी करने नौवें तल्ले पर चले गये.

नीचे गार्डों को ऊपर किसी को नहीं जाने देने की हिदायत दी गयी. हालांकि वहां तैनात गार्डों ने इडी की छापेमारी के संबंध में वहां कुछ निवासियों को जानकारी दी. गार्डों ने बताया कि इडी के अधिकारी ने बड़ शालीन तरीके से पता पूछा और मेहर डेवलपर्स वाले फ्लैट पर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें