24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेयरी के वाहन से हो रही थी शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

पिपरवार पुलिस ने डेयरी के एक वाहन (जेएच-07इ-5504) से चेकिंग के दौरान तस्करी के लिए ले जायी जा रही 24 पेटी विदेशी शराब जब्त की है.

पिपरवार. पिपरवार पुलिस ने डेयरी के एक वाहन (जेएच-07इ-5504) से चेकिंग के दौरान तस्करी के लिए ले जायी जा रही 24 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. 20 पेटियों में विभिन्न कंपनियों के बीयर व चार पेटियों में महंगी ब्रांडेड शराब की बोतलें इनमें शामिल हैं. जब्त शराब की कीमत बाजार में करीब एक लाख पांच हजार रुपये आंकी गयी है. इस मामले में पुलिस ने रांची स्थित अरगोड़ा निवासी मुकेश कुमार व चतरा के नागर हंटरगंज निवासी संतोष सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डेयरी वाहन को स्कॉर्ट कर रही एक कार (जेएच-01सीजेड-0384) भी जब्त की है. क्या है मामला: जानकारी के अनुसार डेयरी का वाहन रोजाना दूध लेकर पिपरवार जाता था. पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम करीब सात बजे सपही नदी स्थित झूला पुल के निकट उक्त दोनों वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़े थे. पुलिस की गश्ती दल जैसे ही वहां पहुंची, वाहन में सवार लोग भागने लगे. पुलिस ने पहले आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ा. बाद में डेयरी वाहन की जांच की, जिसमें शराब की पेटियां मिलीं. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि वे यहां की एक विदेशी शराब की दुकान से शराब खरीदकर ले जा रहे थे. पिपरवार पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया. इस मामले में दोनों वाहनों के मालिक व डकरा निवासी सुमन साहू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि शराब तस्करी का यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें