13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतरपुर : 50 लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

पलामू उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को छतरपुर थाना क्षेत्र के गांव चौखड़ा में शराब माफिया मनोज यादव के घर से 1000 पेटी से ज्यादा अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद की गयी शराब की बोतलों पर पंजाब का लेबल लगा हुआ है.

पलामू उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को छतरपुर थाना क्षेत्र के गांव चौखड़ा में शराब माफिया मनोज यादव के घर से 1000 पेटी से ज्यादा अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद की गयी शराब की बोतलों पर पंजाब का लेबल लगा हुआ है. वहीं, इनका बाजार मूल्य 50 लाख रुपये से अधिक आंका गया है. पलामू के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची टीम ने आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मनोज यादव लंबे समय से शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है. बरामद शराब पंजाब और हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी थी. जब्त किये जाने के बाद शराब की बोतलों को उत्पाद विभाग के कार्यालय लाने के लिए कई वाहनों को लगाना पड़ा. छापेमारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक के साथ सब इंस्पेक्टर ललित सोरेन, अनूप प्रकाश, देवी लाल सोरेन के अलावे कई जवान शामिल थे.

होली के लिए मंगवायी थी शराब की खेप :

गिरफ्तार किये गये आरोपी मनोज यादव ने बताया कि उसने होली के समय ही पंजाब से शराब क खेप मंगवायी थी. इसे बिहार सहित आसपास के इलाके के होटलों में सप्लाई करना था. इसी बीच चुनाव की घोषणा हो गयी, जिसके बाद पुलिस जगह-जगह चेकनाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाने लगी. इसी वजह से वह शराब की बिक्री नहीं कर पाया.

इस गोरखधंधे में लगा बड़े लोगों का पैसा :

सूत्रों के मुताबिक, अंतरराज्यीय सिंडिकेट बनाकर अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा है. इसमें पंजाब, हरियाणा, बिहार व झारखंड के लोग शामिल हैं. इस धंधे में बड़े उद्योगपति पैसा लगाते हैं. बिहार से सटे छतरपुर व हरिहरगंज इलाके में घरों को शराब गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. मकान मालिकों को भी इस सिंडिकेट में शामिल किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें