Ranchi News : वाइन शॉप में लगी आग, 45-50 लाख रुपये की शराब जल कर बर्बाद

सेल सिटी न्यू पुंदाग इलाके में स्थित वाइन शॉप में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 12:13 AM

रांची. नये साल की रात सेल सिटी न्यू पुंदाग इलाके में स्थित एक वाइन शॉप में आग लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग उस वक्त लगी, जब रात के वक्त दुकान का शटर डाउन था और सेल्समैन जा चुके थे. इस घटना में करीब 45 से 50 लाख रुपये की शराब जल कर बर्बाद हो गयी. आग की तपिश इतनी तेज थी कि बोतल के अंदर की शराब वाष्प बनकर उड़ गयी. बोतलें आपस में चिपक गयी और केन में भरी बीयर पटाखों की तरह काफी देर तक फटते रहे. घटना एक जनवरी की रात करीब 10:30 के बाद की है. आग बुझाते-बुझाते दमकम की गाड़ियों को करीब दो घंटे से ज्यादा लग गये. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. उत्पाद विभाग की मानें तो दुकान का सात दिन पहले ही ऑडिट किया गया था. डीप फ्रीजर पहले से खराब थी. शॉप में कोई वेंटिलेशन नहीं था, इसलिए आग शराब के खाली पड़े कार्टन में लगते हुए बोतलों में पैक अल्कोहल तक जा पहुंची. इसके बाद तेज धआका हुआ. समझा जाता है कि यह ब्लास्ट डीप फ्रीजर के कंप्रेशर में हुआ. बड़े पैमाने पर अल्कोहल ने आग को भड़का दिया और अंदर रखा सारा सामान और रेफ्रिजरेटर जल गया. इसके अगले दिन गुरुवार को दुकान बंद रहा. शुक्रवार को एक्साइज इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार की मौजूदगी में दुकान का ताला खोलकर जले कार्टून और बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब की बोतलें बाहर निकाली गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version