Karate: झारखंड ओपन कराटे के लिए मेजबान खिलाड़ियों की सूची जारी

सिकोकइ कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में रांची के संत जोसेफ क्लब में दो नवंबर से 11वीं इमा कप सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 7:55 PM
an image

रांची. सिकोकइ कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में रांची के संत जोसेफ क्लब में दो नवंबर से 11वीं इमा कप सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग ले रही मेजबान टीम रांची के खिलाड़ियों की पहली सूची शुक्रवार को जारी की गयी. टीम में 180 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि मेजबान टीम में रांची के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जा रहा है जिससे मजबूत टीम तैयार की जा सके. टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एलिसन रूपल खाखा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी आन्या ट्विंकल कुजूर, एरिक अनमोल टुडु सहित अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. चयन प्रक्रिया सफल बनाने में संसाइ अनिल किस्पोट्टा, मोहिनी रितिक टोप्पो, राकेश तिर्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version