Political News : राज्यपाल को सौंपी नये विधायकों की सूची

चुनाव आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद व राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. उन्होंने विधानसभा चुनाव-2024 में विजयी प्रत्याशियों की सूची राज्यपाल को समर्पित की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:41 AM

रांची (संवाददाता). चुनाव आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद व राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. उन्होंने विधानसभा चुनाव-2024 में विजयी प्रत्याशियों की सूची राज्यपाल को समर्पित की. राज्यपाल को सूची सौंपने के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. इधर झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के दूसरे दिन रविवार को राजधानी में दिन भर राजनीतिक गहमागहमी रही. सबसे पहले झामुमो के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर हुई. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक के बाद कांग्रेस के सभी विधायक मुख्यमंत्री आवास में जुटे और वहां से सभी राजभवन गये. राजभवन में झामुमो नेता हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

नयी सरकार के शपथ ग्रहण काे लेकर सीएस आज करेंगी समीक्षा

राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली नयी सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर सोमवार को दिन के 11 बजे से समीक्षा बैठक बुलायी है. इसमें शपथ ग्रहण की तैयारियों पर चर्चा होगी. इधर, नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होगा. वहां की सुरक्षा-ट्रैफिक व्यवस्था, बाहर से आने वाले वीवीआइपी की सुरक्षा व कारकेड आदि को लेकर रांची के एसएसपी ने रविवार को तीनों एसपी (एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण व ट्रैफिक एसपी), सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में शपथ ग्रहण में सुरक्षा में तैनात होनेवाले जवानों की संख्या, ट्रैफिक की व्यवस्था, कारकेड व बैरिकेडिंग, समारोह में आने वाली भीड़ को संभालने आदि की व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली के साथ सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version