रांची : भाजपा में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने इस संबंध में केंद्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया. भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ इनकी बैठक हुई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ लोकसभा के संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में प्रदेश की ओर से लोकसभावार संभावित प्रत्याशियों की सूची सौंपी गयी है. सूचना के मुताबिक एक लोकसभा से पांच से सात प्रत्याशियों की सूची दी गयी है. प्रदेश के नेताओं की जल्द ही दोबारा बैठक होगी. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगायेगा. अंतिम दौर की बातचीत में पार्टी के मजबूत दावेदारों के नाम शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे.
एक-एक सीट पर समीकरण को लेकर हुई चर्चा
भाजपा एक-एक सीट पर समीकरण को लेकर चर्चा कर रही है. प्रदेश के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की संभावनाओं पर चर्चा हुई. केंद्रीय नेतृत्व कोल्हान और संताल परगना की सीटों पर खास फोकस कर रहा है. सिंहभूम से गीता कोड़ा को अपने पक्ष में करने में कामयाबी मिली है. पार्टी राजमहल और दुमका सीट को लेकर भी रणनीति बनाने में जुटी है. इन दोनों सीटों से दिग्गज आदिवासी नेता को उतारने की तैयारी है. राजमहल से ऐसे उम्मीदवार की तलाश है, जो इंडिया गठबंधन का समीकरण बिगाड़ सके.