रेडियो धूम शो में श्रोताओं को ब्रेन ट्यूमर के प्रति जागरूक किया गया
रेडियो धूम के शो धूम उलाला में शुक्रवार को मेदांता हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरो सर्जन डॉ आनंद झा ने श्रोताओं को ब्रेन ट्यूमर के प्रति जागरूक किया.
रांची. रेडियो धूम के शो धूम उलाला में शुक्रवार को मेदांता हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरो सर्जन डॉ आनंद झा ने श्रोताओं को ब्रेन ट्यूमर के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया कि दुनिया भर में ब्रेन ट्यूमर के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. झारखंड में अभी भी ब्रेन ट्यूमर के प्रति जागरूकता की कमी है. डॉ आनंद ने शो के दौरान बताया कि मेदांता हॉस्पिटल में ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए विशेषज्ञ की टीम और उपकरण मौजूद हैं. लक्षणों का पता चलते ही डॉक्टर से तुरंत संपर्क कर इलाज शुरू करना काफी अहम है. श्रोताओं को बताया कि यदि समय रहते ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को न समझा जाये, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. यह बीमारी बच्चों से लेकर बड़ों तक प्रभावित कर सकती है. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल आठ जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है. उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे ब्रेन ट्यूमर कैंसर युक्त या कैंसर रहित दोनों तरह के हो सकते हैं. ब्रेन ट्यूमर के लक्षण में बार-बार सिर में दर्द, धुंधली दृष्टि, सीजर्स, शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस, नींद में कमी, थकान और उल्टी शामिल हैं. साथ ही इसकी संभावना वाले मरीजों के व्यक्तित्व में परिवर्तन होना शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है