बाजार में अभी बंगाल की लीची, शाही लीची के लिए करना पड़ेगा इंतजार
मुजफ्फरपुर की शाही लीची के लिए राजधानीवासियों को अभी सप्ताह दिन और इंतजार करना होगा. फिलहाल मुजफ्फरपुर में इसकी आवक शुरू हो गयी है.
रांची. मुजफ्फरपुर की शाही लीची के लिए राजधानीवासियों को अभी सप्ताह दिन और इंतजार करना होगा. फिलहाल मुजफ्फरपुर में इसकी आवक शुरू हो गयी है. फिर भी सात से 10 दिनों के अंदर यह लीची पूरी तरह से बाजार में आ जायेगी. इसके बाद इसकी आवक दूसरी जगहों पर भी शुरू हो जायेगी. फिलहाल मुजफ्फरपुर में शाही लीची 225 से 250 रुपये सैकड़ा के हिसाब से बिक रही है. सात-आठ दिनों में इसकी कीमत में भी गिरावट आयेगी. वहीं स्वाद में भी बदलाव आयेगा. इधर राजधानी में फिलहाल बंगाल की लीची की बिक्री हो रही है. इसकी थोक में कीमत 90-100 रुपये किलो है. वहीं खुदरा में 120-140 रुपये प्रति किलो बिक रही है. साथ ही स्थानीय लीची 100 से 120 रुपये किलो की दर से बिक रही है. बंगाल की लीची पूरी तरह से तैयार है, लेकिन शाही लीची की तुलना में स्वाद थोड़ा कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है