Loading election data...

VIDEO: साहित्यकार रणेंद्र को मिला झारखंड गौरव सम्मान, प्रभात खबर ने किया सम्मानित

रांची: झारखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार रणेंद्र आदिवासी-मूलवासी के जीवन से लोगों को परिचय करा रहे हैं. इनके उल्लेखनीय योगदान को लेकर झारखंड गौरव सम्मान से इन्हें नवाजा गया है. रणेंद्र डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण अनुसंधान संस्थान के निदेशक हैं.

By Guru Swarup Mishra | August 29, 2023 6:01 PM
an image

रांची: झारखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार रणेंद्र आदिवासी-मूलवासी के जीवन से लोगों को परिचय करा रहे हैं. इनके उल्लेखनीय योगदान को लेकर झारखंड गौरव सम्मान से इन्हें नवाजा गया है. डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण अनुसंधान संस्थान के निदेशक रणेंद्र कुमार शहर में साहित्य को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. इसके साथ ही अपने उपन्यास से आदिवासी-मूलवासी जीवन से परिचय करा रहे हैं. उनका कहानी संग्रह और उपन्यास में भूत बेचवा, बाबा कौवे और काली रात, ग्लोबल गांव के देवता, गायब होता देश, गूंगी रुलाई का कोरस शामिल है. इसके लिए उन्हें प्रेमचंद स्मृति सम्मान, प्रथम विमलादेवी स्मृति सम्मान समेत कई अन्य सम्मान मिल चुके हैं.

Exit mobile version