Cricket : यंग तरुण संगम ने तीन विकेट से जीत दर्ज की
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट
रांची. लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में शनिवार को यंग तरुण संगम ने जीत दर्ज की. इइएफ टाटीसिलवे मैदान पर खेले गये मैच में उसने एसओसी को तीन विकेट से हराया. एसओसी ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 167 रन पर सिमट गयी. टीम के लिए अरिहंत ने 69 रन बनाये. यंग तरुण संगम के विकास ने 26 रन देकर तीन, पंकज व आरुष ने क्रमश: 30 व 41 रन देकर दो-दो विकेट लिये. जवाब में यंग तरुण संगम ने सात विकेट पर 169 रन बना कर जीत दर्ज की. विकास ने 54 व निखिल ने 25 रन बनाये. एसओसी के आदर्श ने 27 व अमन ने 30 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है