Facebook, WhatsApp, X व एफएम के जरिए आज से मिलेगा रांची ट्रैफिक का लाइव अपडेट, जानें कैसे

Facebook, WhatsApp, Twitter (X) और एफएम के जरिए अब रांची ट्रैफिक का लाइव अपडेट मिलेगा. ऐसा आज से ही हो रहा है. यह लोगों को विभिन्न सड़कों पर जाम की स्थिति के बारे में जानकारी देने की पहल है. ह्वाट्सऐप पर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी होगा, लोग इस पर सूचना भी दे सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2023 8:30 AM

Ranchi News: राजधानी रांची के लोगों को रविवार से यातायात व्यवस्था के बारे में अब सोशल साइट्स (फेसबुक, ह्वाट्सऐप, एफएम व ट्विटर) के जरिये लाइव अपडेट मिलेगा. ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने इसकी तैयारी कर ली है. कैमरे के जरिये कंट्रोल रूम से लोगों को लगातार यातायात संबंधी जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा WhatsApp पर एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी होगा. इस नंबर पर शहर में कहीं पर जाम या किसी अन्य तरह की परेशानी के बारे में आमलोग भी ट्रैफिक पुलिस से जानकारी साझा कर सकते हैं. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तत्काल संबंधित स्थल पर भेजा जायेगा. वहीं, अत्यधिक जाम की स्थिति में भी ट्रैफिक पुलिस वैकल्पिक मार्ग पर रूट डायवर्ट कर सकेगी. शनिवार को एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर ने भी यातायात व्यवस्था की जानकारी सोशल साइट्स के जरिये देने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस की तैयारी की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिये.

गूगल मैप से रांची पुलिस करेगी करार

यातायात व्यवस्था के बारे में अपडेट देने के लिए रांची की ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप से भी करार (एमओयू) करेगी. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. आनेवाले समय में रांची की ट्रैफिक व्यवस्था का अपडेट गूगल मैप पर भी लोगों को मिल सकेगा.

Also Read: दुर्गा पूजा को लेकर रांची की ट्रैफिक पुलिस ने बनाया रूट चार्ट, घर से निकलने से पहले यहां कर लें चेक

Next Article

Exit mobile version