23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर बरसे लोबिन हेंब्रम, खतियान बचाओ महाजुटान में कहा- ‘लड़ने के लिए तैयार हैं हम’

पुराना विधानसभा मैदान में रविवार को बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने खतियान बचाओ महाजुटान का आयोजन किया. इस दौरान बोरियो विधायक ने कहा कि हम लड़कर लोगों की जमीन वापस दिलवायेंगे. अगर ये लड़ाई अपनी ही सरकार के खिलाफ हो तब भी लड़ेगें.

Lobin Hembrom : रांची स्थित पुराना विधानसभा मैदान में रविवार को बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने खतियान बचाओ महाजुटान का आयोजन किया. इस दौरान बोरियो विधायक ने कहा कि हम लड़कर लोगों की जमीन वापस दिलवायेंगे. अगर ये लड़ाई अपनी ही सरकार के खिलाफ हो तब भी लड़ेगें. क्योंकि आज अपनी ही सरकार गलत कर रही है. पूरे झारखंड में आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. इसी लूट को रोकने के लिए आज हम इस मंच पर एकत्रित हुए हैं. आज लोगों को जगाने का काम करेंगे ताकि सभी को अपने अधिकार के बारे में पता चल सके और हम सरकार को आईना दिखा सकें.

Also Read: खरसावां : परमेश्वर सरदार हत्याकांड का गुत्थी सुलझी, बदले की भावना से रवि मछुआ ने ली जान

जमीन घोटाला में सीओ के संलिप्तता पर उठाए सवाल

वहीं, जमीन घोटाला मामले को भी उन्होंने उठाते हुए कहा कि राज्य में कई ऐसे सीओ है जो जमीन दलालों के साथ संलिप्त पाए जा रहे है. ईडी की जांच भी की जा रही है. अब हमारा प्रयास है कि झारखंड में जो भी जमीन घोटाला हुआ है उसके लिए रणनीति बनाकर वापस लिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में अगर उन्हें अपनी सरकार के खिलाफ हिब जंग लड़नी पड़ी तो वो पीछे नहीं हटेंगे.

अपडेट जारी है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें