झारखंड : बाबूलाल के साथ मंच पर दिखे लोबिन, अपनी ही सरकार को कोसा कहा कि आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार

लोकसभा चुनाव करीब है. पार्टी की कमान बाबूलाल के हाथ में है. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में किला फतह करने की भाजपा की चुनौती है, जहां लंबे समय से झामुमो और कांग्रेस का कब्जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2024 4:20 AM
an image

रांची : भाजपा ने सोहराय के बहाने झामुमो के गढ़ में सेंधमारी की कवायद शुरू कर दी है. रविवार को साहिबगंज कॉलेज परिसर में आयोजित सोहराय मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे. उनके साथ मंच पर बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम भी थे. मंच से दिये गये भाषण में लोबिन हेंब्रम अलग ही रंग में दिखे. उन्होंने कड़े तेवर के साथ अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है, उनका शोषण हो रहा है. अब भी नहीं चेते, तो भविष्य में आदिवासियों का हाल और बुरा होने वाला है. इस दौरान मंच पर बैठे भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मुस्कुरा रहे थे. इस मौके पर झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने मांदर भी बजाया.

राजमहल लोकसभा सीट जीतने की है चुनौती

लोकसभा चुनाव करीब है. पार्टी की कमान बाबूलाल के हाथ में है. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में किला फतह करने की भाजपा की चुनौती है, जहां लंबे समय से झामुमो और कांग्रेस का कब्जा रहा है. ज्ञात हो कि साहिबगंज महाविद्यालय परिसर में दो दशकों से सोहराय का बड़ा कार्यक्रम होता आ रहा है. इसमें राजनीतिक दलों में सिर्फ झामुमो के नेताओं का आगमन होता रहा है. पिछले दो वर्ष से झामुमो के साथ-साथ भाजपा नेता भी पहुंच रहे हैं. पिछले वर्ष पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस वर्ष भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को आमंत्रण दिया गया. समारोह में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी और विधायक अनंत ओझा भी पहुंचे थे.

Also Read: रांची से साहिबगंज तक बनेगा एक्सप्रेस वे, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव

Exit mobile version