जनता के हित में काम करें प्रशासनिक अधिकारी
स्थानीय विधायक सुरेश बैठा का मंगलवार को खलारी में स्वागत किया गया. चुनाव जीतने के बाद वह पहली बार खलारी में आभार यात्रा में आये थे.
खलारी में विधायक सुरेश बैठा का स्वागत, जताया जनता का आभार
प्रतिनिधि, खलारीस्थानीय विधायक सुरेश बैठा का मंगलवार को खलारी में स्वागत किया गया. चुनाव जीतने के बाद वह पहली बार खलारी में आभार यात्रा में आये थे. हुटाप मोड़ पर कांग्रेस व झामुमो कार्यकर्ता ने स्वागत किया. आभार यात्रा हुटाप मोड़ से मायापुर, लपरा, हेसालौंग, नावाडीह होते हुए धमधमिया पहुंचा. खिलानधौड़ा, करकट्टा, खलारी बाजारटांड़ होते हुए विधायक खलारी प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे. बीडीओ संतोष कुमार व अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने स्वागत किया. जेएसएलपीएस की ओर से किसानों को गेहूं का बीज देने की तैयारी थी. विधायक ने गेहूं बीज बांटने का शुभारंभ किया. विधायक ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जनता के हित में काम करें. खलारी कोयलांचल में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय से निकलकर आभार यात्रा खलारी शहीद चौक होते हुए केडी बाजार पहुंचा. मौके पर राजेश सिंह मिंटू, साबिर अंसारी, इंदिरा देवी, तनवीर आलम, जालिम सिंह, अनिल पासवान, विक्की सिंह, मोनू रजक, बीरेंद्र यादव, जावेद अंसारी, नीलू विश्वकर्मा, मारुति देवी, बाबू खान, पप्पू सिंह, धीरज बहादुर, अजय वर्मा, मोनू सिंह, रमेश चौहान, कलीम रिजवी, राजा केसरी, कृष्ण ठाकुर, अनिता पासवान, सुमन देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है