रांची. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करेगी. इसके लिए योग्य खिलाड़ी व कोच को छह अगस्त तक आवेदन करने को कहा गया है. इस संबंध में खेल निदेशालय ने सूचना जारी कर कहा है कि झारखंड के वैसे खिलाड़ी और कोच, जिन्होंने 01/04/2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय, भारतीय ओलिंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेलों की विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीता है और जिन्हें अब तक नकद पुरस्कार राशि नहीं मिली है, वैसे खिलाड़ी निर्धारित फॉर्मेट में छह अगस्त तक जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद डीएसओ अपनी अनुशंसा खेल निदेशालय को भेजेंगे, जिसके बाद खिलाड़ियों व कोचों को सम्मान राशि दी जायेगी.
जूनियर/सब जूनियर राज्य तैराकी कल से
रांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार के वीर बुधु भगत एक्वाटिक स्टेडियम में 26-28 जुलाई तक 14वीं जूनियर/सब जूनियर झारखंड तैराकी प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता अलग-अलग बालक व बालिकाओं के ग्रुप में होगी. सभी तैराकों व अधिकारियों के रहने की व्यवस्था होटवार परिसर में की गयी है. प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को दोपहर तीन बजे तकनीकी अधिकारियों की बैठक होगी. अधिक जानकारी के लिए 7004023563 पर संपर्क किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है