रांची में खड़ी कार का लॉक तोड़ नकद, गहना की चोरी, वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त

कार मालिक पुनीत कुमार ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि उनकी कार पटेल पार्क के पश्चिम दिशा में उनके मित्र गौरव कुमार के ऑफिस के सामने लगायी गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2024 6:54 AM

रांची : रांची में हरमू के पटेल पार्क के समीप कार (एच 04 डीवाई- 4966) से दस युवकों ने कार के कई पार्टस, कार के डैशबोर्ड में एक लिफाफा में रखा 17.5 हजार नगद, हनुमान जी के सोने का लॉकेट व कई पार्टस की चोरी कर ली. लॉक तोड़ने के लिए कार को कई जगह पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस संबंध में कार मालिक पुनीत कुमार (कांके रोड, लेक एवेन्यू) ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि उनकी कार पटेल पार्क के पश्चिम दिशा में उनके मित्र गौरव कुमार के ऑफिस के सामने लगायी गयी थी. कार का लॉक तोड़े जाने पर उन्हें संकेत मिला. इसके बाद जब वह अपनी कार के पास पहुंचे, तो देखा कि दस युवक कार के पास खड़े हैं.

इनमें से कुछ युवक कार के अंदर भी है़ं वह तेजी से चलते हुए अपनी कार के पास पहुंचे तो उन्हें देखकर चार लड़के भाग गये, जबकि छह लड़के पकड़े गये. पकड़े गये युवकों में राजवीर सिंह, साद, पवन कुमार, शमी अहमद, स्वरूप कच्छह व राजकुमार शामिल है़ं युवकों ने कार का दोनों मिरर, सीट बेल्ट, दोनों वाइपर, बैटरी, जैक, जैक का रॉड, स्टेपनी, स्टेयरिंग कवर और सारे मैट्रेस की चोरी कर ली थी.

म्यूजिक सिस्टम निकाल कर वे ले जाने की फिराक में थे. वायर तोड़ कर कार स्टार्ट करने का प्रयास किया जा रहा था. घटनास्थल पर पहुंच कर कार मालिक पुनीत कुमार ने वीडियोग्राफी कर ली और पूछताछ की सारी रिकॉर्डिंग भी कर ली. उक्त युवकों ने कार में कई जगह पत्थर से तोड़फोड़ भी की थी. पुनीत कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर युवकों से पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version