Jharkhand Lockdown News Today 2021 रांची : झारखंड में 22 अप्रैल से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लगाया था, जिसकी अवधि 13 मई को समाप्त होने जा रही है. हालांकि, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार एक बार फिर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ाने पर विचार कर रही है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि बीते 18 दिनों (22 अप्रैल से नौ मई तक) राज्य में 7,98,398 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें 13.65 प्रतिशत की दर से 1,08,987 नये संक्रमित मिले. इधर, राज्य में अब तक 2244 मरीजों की मौत हो चुकी है, जो संक्रमितों के कुल आंकड़े का 2.05 प्रतिशत है.
12 मई को एक बार फिर आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक होनेवाली है. इस बार भी 13 मई से पुन: चौथा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लगाये जाने की संभावना है. इस बार राज्य की सीमाओं को सील किया जा सकता है. यानी जो लोग भी सीमा में प्रवेश करेंगे, हर हाल में उनकी कोविड जांच करायी जायेगी और कोरेंटिन का नियम का पालन कराया जा सकता है. इसके पूर्व मुख्यमंत्री राज्य के सभी सांसदों व विधायकों से बैठक कर राज्य की ताजा स्थिति का आकलन कर रहे हैं और उनके सुझाव ले रहे हैं. जो सुझाव मिलेंगे, उसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में लागू किया जायेगा.
अच्छी बात यह है कि इस दौरान 83763 संक्रमित स्वस्थ और डिस्चार्ज हुए हैं. यानी 76.85 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 21 अप्रैल के बाद से राज्य में एक्टिव केस की संख्या में 22980 का इजाफा हो गया है. 21 अप्रैल को कुल एक्टिव केस 35826 थे, जो अब बढ़कर 58806 हो गया है. कोरोना की पहली लहर में भी राज्य में एक्टिव केस की संख्या कभी भी 50 हजार के पार नहीं गयी थी.
Posted By : Sameer Oraon