लॉकडाउन में छूट देना उचित नहीं : मेयर
मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 में कुछ छूट दी गयी है, जो उचित नहीं है. सरकार को कम से कम केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत 31 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना चाहिए था. लॉकडाउन में अभी छूट देना कोरोना को आमंत्रण देने जैसा है.
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 में कुछ छूट दी गयी है, जो उचित नहीं है. सरकार को कम से कम केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत 31 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना चाहिए था. लॉकडाउन में अभी छूट देना कोरोना को आमंत्रण देने जैसा है. जब दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, ऐसे में कंटेनमेंट जोन को खोला जाना समझ से परे है. मेयर ने कहा कि राजस्व वृद्धि को लेकर सरकार द्वारा शराब दुकानें खोली गयी हैं. यहां शारीरिक दूरी का ध्यान न रखते हुए भीड़ लगायी जा रही है. यही व्यवस्था बनी रही, तो नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 364, 365, 367 एवं 368 के तहत शराब दुकानों को बंद कराने की भी कार्रवाई नगर निगम करेगा. अभी शराब नहीं पानी की जरूरत: मेयर ने कहा कि गर्मी में जलसंकट से निबटने के लिए सरकार से 19 करोड़ राशि की मांग की गयी थी. लेकिन सरकार ने पानी के लिए पैसा उपलब्ध नहीं कराया. जिससे आनेवाले दिनों में शहर के लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ सकता है.