22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की पढ़ाई शुरू करने को लेकर रांची विवि मुख्यालय में की गयी तालाबंदी

रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इस सत्र से इंटरमीडिएट में नामांकन प्रक्रिया तथा पढ़ाई आरंभ कराने के मुद्दे पर शुक्रवार को मुख्यालय स्थित प्रशासनिक व रजिस्ट्रार कार्यालय भवन में आजसू ने तीन घंटे तक तालाबंदी कर दी.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इस सत्र से इंटरमीडिएट में नामांकन प्रक्रिया तथा पढ़ाई आरंभ कराने के मुद्दे पर शुक्रवार को मुख्यालय स्थित प्रशासनिक व रजिस्ट्रार कार्यालय भवन में आजसू ने तीन घंटे तक तालाबंदी कर दी. विवि अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में आजसू सदस्यों व विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर तथा झंडा लेकर दिन के 11 बजे मुख्यालय पहुंचे और मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना पर बैठ गये. नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं होने से गुस्साये आजसू सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. श्री शुक्ला ने कहा कि राज्य के अन्य सरकारी विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. रांची विवि में संबद्ध व अल्पसंख्यक कॉलेजों में नामांकन शुरू कर दिया गया है. लेकिन रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में अबतक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. पढ़ाई बंद होने से सबसे ज्यादा यहां के गरीब एवं गरीबी रेखा से नीचे के विद्यार्थी प्रभावित होंगे. श्री शुक्ला ने कहा है कि मंगलवार तक कोई निर्णय नहीं होने पर आजसू विवि मुख्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी तथा धरना प्रदर्शन करेगा. इधर तालाबंदी को देखते हुए विवि के प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने कुलपति से फोन पर वस्तुस्थिति की जानकारी देने बाद आंदोलनरत आजसू सदस्यों तथा विद्यार्थियों को बताया कि सोमवार तक निर्णय ले लेने का आश्वासन दिया. इसके बाद सभी सदस्य तथा विद्यार्थी अपराह्न दो बजे तालाबंदी समाप्त कर वापस लौट गये. इस अवसर पर विक्रम कुमार यादव, अजीत कुमार सिंह, चेतन प्रकाश, ओम वर्मा, मंजीत, प्रियांशु, राहुल कुमार, विशाल कुमार यादव, सुमित कुमार, साहिल कुमार, रूफी परवीन, साहिल, आदित्य, आकाश, गुंचा कमर, तम्मना प्रवीण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें