Education News : डोरंडा कॉलेज के कर्मचारी को हटाने के लिए रांची विवि में तालाबंदी
डोरंडा कॉलेज में अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारी इब्राहिम को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को एनएसयूआइ ने रांची विवि मुख्यालय में तालाबंदी की. तालाबंदी का नेतृत्व अब्दुल रबनवाज कर रहे थे.
रांची (विशेष संवाददाता). डोरंडा कॉलेज में अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारी इब्राहिम को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को एनएसयूआइ ने रांची विवि मुख्यालय में तालाबंदी की. तालाबंदी का नेतृत्व अब्दुल रबनवाज कर रहे थे. कुलपति के बाहर रहने व दूरभाष पर शनिवार को इस मुद्दे पर बात करने का आश्वासन मिलने और इसके बाद प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता व रजिस्ट्रार विनोद नारायण को ज्ञापन सौंप कर एनएसयूआइ ने तालाबंदी समाप्त कर दी. इस आंदोलन का जेसीएम ने भी समर्थन किया. अब्दुल रबनवाज ने कहा कि 27 नवंबर को इब्राहिम ने उनके साथ हाथापाई की और गालियां दीं. इसकी शिकायत प्राचार्य को लिखित रूप से की गयी थी. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद ही आज विवि मुख्यालय में तालाबंदी की गयी. एनएसयूआइ ने विवि मुख्यालय के मेन रोड स्थित मुख्य द्वार को पुन: खोलने की मांग की. साथ ही प्रत्येक वर्ष छात्र संघ चुनाव कराने के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाने की भी मांग की. आज के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक आरूषी वंदना, विश्वजीत, अमन राज, अकमल राजा, शाहिद, राजू, विनीत, पिंटू, शोएब आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है