राजधानी को राहत देने के लिए हटिया ग्रिड से लोहरदगा का लोड हटाया

इनलैंड पावर से दूसरे दिन भी उत्पादन पूरी तरह ठप रहा. लोहरदगा का लोड मनोहरपुर ग्रिड पर शिफ्ट किया गया. इनलैंड से मिलने वाली 50 मेगावाट बिजली की कमी दूर कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 12:39 AM

रांची. इनलैंड पावर से शनिवार को दूसरे दिन भी उत्पादन पूरी तरह ठप रहा. ट्रांसमिशन जाेन ने तात्कालिक व्यवस्था के तहत हटिया-2/220-132 केवीए ग्रिड के लोड को फिलहाल घटा दिया है. यहां से लोहरदगा को 40-50 मेगावाट आपूर्ति की जाती है. राजधानी को राहत पहुंचाने के लिए इस पूरे लोड को मनोहरपुर ग्रिड पर शिफ्ट कर दिया गया है. इससे नामकुम ग्रिड को इनलैंड से मिलने वाली 50 मेगावाट बिजली की कमी दूर कर ली गयी है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को पावर प्लांट से उत्पादन बाधित होने के कारण सिकिदिरी पावर ग्रिड को पूरी सप्लाई नहीं मिल पायी. इसका असर हटिया-2 ग्रिड पर देखा गया. देर रात तक लोड इतना बढ़ गया था कि स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर से नामकुम ग्रिड को रात 11:00 बजे तक 150 मेगावाट की जगह सिर्फ 80 मेगावाट पर चलाने के निर्देश दिये गये थे और राजधानी के एक बड़े हिस्से में बिजली संकट देखा गया.

मरम्मत के लिए टरबाइन बॉयलर को बंद कर ठंडा किया जायेगा

इनलैंड पावर के मुख्य बॉयलर से जुड़े स्टीम ट्यूब में लीकेज और एग्जॉस्ट में समस्या आने की बात सामने आयी है. इसकी मरम्मत में दो दिन का वक्त और लग सकता है. तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ही आपूर्ति की जायेगी. मरम्मत के लिए टरबाइन बॉयलर को बंद कर ठंडा किया जायेगा. हालांकि, राहत की बात यह है कि इससे पावर संकट नहीं खड़ा होगा.

ट्रांसफाॅर्मर के जलने का मंडरा रहा था खतरा

इनलैंड से पावर सप्लाई ठप होने से इसका पूरा दबाव हटिया-2 पर शिफ्ट हो गया था. इससे लगातार लो वोल्टेज से ट्रांसफाॅर्मर की ऑयल बॉयलिंग कैपेसिटी बढ़ रही थी. ऐसे में ट्रांसफाॅर्मर के जलने और इससे पावर सप्लाई ठप होने का खतरा मंडरा रहा था.

राजधानी में बिजली की मांग 400 मेगावाट से पार

इधर, पीक आवर में अकेले हटिया-2 ग्रिड पर 346 मेगावाट लोड देखा गया. इसके अलावा कांके ग्रिड से 80 मेगावाट और बुढ़मू ग्रिड से मिलने वाली बिजली को अगर जोड़ दिया जाये तो अकेले रांची की खपत 400 मेगावाट को पार कर गयी है. दो दशकों के दौरान इस भीषण गर्मी में यह सर्वाधिक बिजली की मांग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version