14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lohri Festival 2023: बहावलपुरी पंजाबी समाज में सांझी लोहड़ी का उत्साह, पूजा के बाद ढोल की थाप पर किया भांगड़ा

लोहड़ी पूजने के लिए लकड़ी रेवड़ी और फुल्ला प्रसाद संस्था द्वारा ही कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध कराया गया. समाज के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा, अध्यक्ष ललित किंगर एवं सचिव अश्विनी सुखिजा ने लोगों को लोहड़ी त्योहार की शुभकामनाएं दीं. समाज के सभी लोगों ने इस खुशियों के त्योहार में सपरिवार शामिल होकर लोहड़ी पूजन किया.

रांची : बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा शुक्रवार को रातू रोड की कृष्णा नगर कॉलोनी के गुरुद्वारा मंदिर चौक पर रात 9:30 बजे लोहड़ी का पूजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ मांजी एवं रांची विधायक सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से लोहड़ी प्रज्ज्वलित की. लोहड़ी प्रज्ज्वलन के साथ ही महिलाओं द्वारा लोहड़ी का गीत ‘सुंदर मुंदरिये हो तेरा कौन विचारा…’ गाया गया और ढोल की थाप पर भांगड़ा किया गया.

शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का सम्मान

मौके पर समाज के मुखी राधेश्याम किंगर, गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, श्री राधा कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष मनोहर लाल जसूजा एवं सचिव केसर पपनेजा एवं नंदकिशोर अरोड़ा उपस्थित थे. संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

लोहड़ी की दी गयीं शुभकामनाएं

लोहड़ी पूजने के लिए लकड़ी रेवड़ी और फुल्ला प्रसाद संस्था द्वारा ही कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध कराया गया. समाज के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा, अध्यक्ष ललित किंगर एवं सचिव अश्विनी सुखिजा ने लोगों को लोहड़ी त्योहार की शुभकामनाएं दीं. समाज के सभी लोगों ने इस खुशियों के त्योहार में सपरिवार शामिल होकर लोहड़ी पूजन किया. मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी कि इस मौके पर समाज के भूषित सरदाना, वंशिता अरोड़ा, अनिशा अरोड़ा, ऐश्वर्या तलेजा को राहुल-निखिल एकेडमिक अवार्ड दिया गया.

Also Read: झारखंड के कर्णेश्वर मंदिर के आसपास कब से शुरू होगी खुदाई, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का ये है प्लान

ये थे शामिल

आज के इस कार्यक्रम में गोपाल दास सरदाना, नारायण दास अरोड़ा, भगवान सिंह बेदी, ओम प्रकाश बरेजा, प्रो मनोहर लाल मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, अंचल किंगर, नरेश पपनेजा, किशोर पपनेजा, कवलजीत मिढ़ा, मुकेश बजाज, आशीष दुआ, प्रमोद चुचरा, अमरजीत बेदी, महेश कुक्कड़, राकेश बरेजा, कामराज खत्री, सोनू पपनेजा, मोहन खीरबाट, जितेंद्र मुंजाल, कमलेश मिढ़ा, बिमला किंगर, गीता कटारिया, रवि सोनी, मनीषा मिढ़ा, शीतल मुंजाल, ऋचा मिढ़ा, कंचन काठपाल, ज्योति मिढ़ा, आशा खत्री, सिम्मी पपनेजा समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें