24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में 62.13% वोटिंग, आचार संहिता उल्लंघन के 5 मामले दर्ज, पारसनाथ व झुमरा में शांतिपूर्ण मतदान

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड के तीसरे चरण में 62.13% वोटिंग हुई है. आचार संहिता उल्लंघन के 5 मामले दर्ज हुए हैं. पारसनाथ, पीरटांड़ व झुमरा में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. मतदानकर्मी इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए मतदान केन्द्रों से वापस लौटने लगे हैं. झारखंड के तीसरे चरण में 62.13 फीसदी वोटिंग हुई है. गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 65.44 प्रतिशत मतदान हुआ. धनबाद में 58.90 प्रतिशत, रांची में 58.73 एवं जमशेदपुर में 66.79 फीसदी वोटिंग हुई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता कर रहे थे.

झारखंड में 62.13 प्रतिशत मतदान


झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में गिरिडीह, धनबाद, रांची एवं जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान संपन्न हुए. शाम 7 बजे तक मतदान का अनुमानित प्रतिशत 62.13 रहा. इनमें गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 65.44 प्रतिशत मतदान हुआ है. धनबाद निर्वाचन क्षेत्र में 58.90 फीसदी वोटिंग हुई है. रांची में 58.73 फीसदी एवं जमशेदपुर निर्वाचन क्षेत्र में अनुमानित मतदान प्रतिशत 66.79 रहा. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया जारी है. देर शाम तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े को अपडेट किया जायेगा. पोस्टल बैलेट से हुए मतदान की संख्या जुड़ने के बाद मतदान प्रतिशत में कुछ और वृद्धि होगी.

आचार संहिता उल्लंघन के पांच मामले दर्ज, जॉन मांझी की मौत


झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 5 मामले दर्ज किए गये हैं. रांची संसदीय क्षेत्र से एक, जमशेदपुर से 2 एवं गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से दो मामले दर्ज किए गये हैं. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के बहरागोड़ा के गुड़बांधा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात 38 वर्षीय जॉन मांझी की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. जॉन मांझी रिजर्व में तृतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में मतदान केन्द्र पर कार्यरत थे. आदर्श आचार संहिता लगने से अबतक 12846.16 लाख की नगद धनराशि एवं सामग्री जब्त की गयी है.

पारसनाथ, पीरटांड़ व झुमरा में शांतिपूर्ण मतदान


राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने कहा कि चारों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. उन्होंने कहा कि छठे चरण के चारों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 764 मतदान केन्द्र उन क्षेत्रों में अवस्थित थे, जहां पूर्व में नक्सली गतिविधियां रही थीं. इसमें गिरिडीह जिले का पीरटांड़ एवं पारसनाथ तथा बोकारो जिले के झुमरा के क्षेत्र शामिल थे. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए 49,509 जवान लगाये गये थे. उन्होंने कहा कि 38 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट को सील कर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त किया गया था. मतदानकर्मियों को पूरी सुरक्षा के साथ वापस लाया जा रहा है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting LIVE: रांची के पंडरा बाजार में मतदानकर्मियों की भीड़, जमा करा रहे हैं ईवीएम

Also Read: गिरिडीह लोकसभा चुनाव 2024: नक्सलियों के गढ़ रहे पीरटांड़ में वोटरों में दिखा खासा उत्साह, बंपर वोटिंग

Also Read: Jharkhand lok Sabha Chunav: जमशेदपुर सीट पर 66.79 फीसदी मतदान, 25 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

Also Read: PHOTOS: एमएस धोनी ने परिवार के साथ रांची में किया मतदान, ऐसी दिखीं साक्षी धोनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें