Lok Sabha Chunav: भूल न जाना, बूथ पर आना, निर्भय हो करना मतदान…
Lok Sabha Chunav: झारखंड में लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक बेहतरीन वीडियो बनाया है- भूल न जाना, बूथ पर आना...
Table of Contents
Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग तरह-तरह के कार्यक्रम कर रहा है. राज्यों से लेकर जिलों तक में पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे मतदाताओं को बूथ तक लाने के उपाय करें.
Lok Sabha Chunav के 5वें चरण की वोटिंग के दिन हुआ जारी
इसके तहत सभी राज्यों और जिलों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही मतदाता जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया. झारखंड में भी अलग-अलग तरह के कार्यक्रम चलाए गए. छठे चरण के चुनाव से पहले झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने एक गीत जारी किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गीत का विजुअलाइजेशन बेहतरीन
सोशल मीडिया में इस गीत को खूब सुना जा रहा है. गीत के बोल हैं- भूल न जाना, बूथ पर आना, निर्भय हो करना मतदान… लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते इस गीत का विजुअलाइजेशन भी बेहतरीन है.. इसे झारखंड निर्वाचन आयोग में पदस्थापित जनसंपर्क पदाधिकारी संजय पांडेय ने लिखा और स्वरबद्ध किया है.
वीडियो में दिख रही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें
इस वीडियो में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दिखाई गईं हैं, तो दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जाते भी दिखाया गया है. एक दिव्यांग वोटर लाठी के सहारे वोट करने जा रहा है, तो एक महिला को व्हील चेयर पर लेकर बूथ तक ले जाया जा रहा है.
वोटर कार्ड दिखाकर गर्व महसूस कर रहे मतदाता
मतदान केंद्र में अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाता अपना वोटर कार्ड दिखा रहे हैं. एक परिवार मतदान करने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखा रहा है. गीत में कहा जा रहा है कि आप सभी परिवार के संग आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
5 साल में सिर्फ एक बार मतदान करने का मिलता है मौका
कहा गया है पांच साल में एक बार ही मतदान करने का मौका मिलता है. इसलिए संविधान का मान रखिए और मतदान जरूर कीजिए. यह भी अपील की जा रही है कि जाति-धर्म का ध्यान किए बगैर निर्भय होकर मतदान कीजिए. किसी के बहकावे में भी आने की जरूरत नहीं है.
नैतिकता का ध्यान रखते हुए मतदान करने की अपील
इस गीत में नैतिकता का ध्यान रखते हुए मतदान करने की अपील की गई है. कहा गया है कि हमारा देश प्रजातंत्र है. आपको मतदान केंद्र पर आकर लोकतंत्र के महान पर्व को देखना चाहिए. हमें इस बात पर गर्व है कि हम प्रजातंत्र में रहते हैं. इसलिए हमारी पहली ड्यूटी है कि हम वोट करें, बाद में दूसरा काम करें.
अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर लाने की कोशिश है यह गीत
लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए इस गीत को लिखा गया है.
भूल न जाना,
बूथ पर आना,
निर्भय हो करना मतदान…
इसे भी पढ़ें : इगो को छोड़कर अपने अधिकार को समझते हुए हर हाल में करें मतदान