14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : सुबोधकांत के टिकट की राह में उम्र बनी रोड़ा, बेटी का नाम किया आगे

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के गिरोह के सरगना शेखर कुमार ने बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई की है. अपराधियों ने कई राज्यों के लोगों को करोंड़ो की चपत लगाई है.

रांची : कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर अब भी मंथन चल रहा है. केंद्रीय नेतृत्व उलझन में फंसा है. रांची संसदीय सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का नाम पहले आगे था, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने धनबाद से ददई दुबे, गोड्डा से फुरकान अंसारी की दावेदारी उम्र ज्यादा होने के आधार पर खारिज कर दी. अब सुबोधकांत सहाय को टिकट देना आसान नहीं है. श्री सहाय की उम्र 72 हो गयी है. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने इसका संकेत भी श्री सहाय को दे दिया है.मंगलवार को श्री सहाय ने अपनी बेटी यशस्विनी सहाय का नाम आगे बढ़ाया है. केंद्रीय नेतृत्व के पास यशस्विनी का पूरा बायोडाटा भेजा गया है. केंद्रीय नेतृत्व भी इस नाम पर मंथन कर रहा है. आलाकमान श्री सहाय को नाराज नहीं करना चाहता है. वहीं केंद्रीय चुनाव समिति के पास मंत्री बन्ना गुप्ता का भी नाम गया है. पहली बार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एक ही नाम सुबोधकांत का भेजा गया था. लेकिन उम्र की अड़चन को देखते हुए दूसरे नाम की बारी आयी, तो बन्ना गुप्ता का नाम जुटा. उस समय तक श्री सहाय बेटी को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नहीं थे. लेकिन दूसरी सूची के बाद भी रांची सीट पर फैसला नहीं हुआ, तो बेटी के नाम पर राजी हो गये.

…तो तीन महिला हो जायेंगी चुनाव मैदान में

सुबोधकांत सहाय की बेटी के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व राजी होता है, तो चुनावी मैदान में कांग्रेस की तीन महिला उम्मीदवार होंगी. इसको लेकर भी केंद्रीय नेतृत्व पशोपेश में है. दरअसल प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी इस उलटफेर का अंदाजा नहीं था. गोड्डा से प्रदीप यादव का नाम आगे था, ऐसे में धनबाद से अनुपमा सिंह का नाम आगे बढ़ाया गया. इसके पीछे दलील थी कि एक महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाये. अनुपमा सिंह का नाम तय होने के बाद प्रदीप यादव का मामला फंसा गया. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी ने दीपिका पांडेय सिंह का नाम आगे बढ़ाया और केंद्रीय नेतृत्व सहमत भी हो गया. अब इधर सुबोधकांत सहाय ने भी अपनी बेटी का नाम आगे बढ़ाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया 2024 का चुनाव आम आदमी लड़ रहा है. राहुल गांधी की लड़ाई है. राहुल गांधी ने देश के आम आदमी को सामने रख कर सांप्रदायिक ताकतों को जवाब दे रहे हैं. ऐसे में कार्यकर्ता कांग्रेस के साथ हैं. राहुल गांधी के साथ है. कार्यकर्ता की भावना अपने नेता से जुड़ी रहती है. उनकी नाराजगी स्वाभाविक है, लेकिन सब कुछ घर का मामला है. हम इसे मिल बैठक कर दूर करेंगे.

Also Read : Lok Sabha Chunav: झारखंड में सबसे पहले कहां होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, यहां जानें डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें