लोकसभा चुनाव 2024: शहरी निकायों के प्रशासकों के साथ तैयारियों की समीक्षा 23 फरवरी को रांची में

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 23 फरवरी को सभी शहरी निकायों के प्रशासकों के साथ रांची में बैठक करेंगे.

By Mithilesh Jha | February 23, 2024 4:05 PM

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार (23 फरवरी 2024) को मुख्यालय स्तर पर सभी शहरी निकायों के प्रशासकों के साथ राजधानी रांची में एक बैठक होगी. बैठक में राज्य अंतर्गत सभी कोटि के शहरी निकायों के प्रशासकों को बुलाया गया है.

शहरी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की होगी समीक्षा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर आहूत इस बैठक में शहरी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा होगी. साथ ही शहरों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर न केवल सभी शहरी निकायों के पदाधिकारियों से सुझाव लिए जाएंगे, बल्कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग के संबंधित दिशा-निर्देशों से भी सभी को अवगत भी कराया जाएगा.

Read Also : लोकसभा चुनाव : झारखंड के आदिवासी अन्य वोटर्स से मतदान में हैं आगे, 2019 के आंकड़े दे रहे गवाही

अधिकारियों के सुझाव पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति बनेगी

बताया गया है कि शहरी निकायों के अधिकारियों के सुझाव के आधार पर आगे की रणनीति भी तय की जाएगी. उक्त बैठक में निकायों के प्रशासकों के साथ-साथ राज्य शहरी विकास अभिकरण तथा नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक भी मौजूद रहेंगे.

  • झारखंड के शहरी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की होगी समीक्षा
  • शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकारियों संग होगा मंथन

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में है बड़ा गैप

उल्लेखनीय है कि प्रायः हर बार के आम चुनावों में ऐसा देखा गया है कि शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में कम रहता है. मतदान प्रतिशत के इस अंतराल को न्यूनतम करने की प्रभावी कवायद शुरू करने को लेकर ही उक्त बैठक बुलाई गई है.

Read Also : झारखंड : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, सभी 14 सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी टीम, बोले बाबूलाल मरांडी

Next Article

Exit mobile version