मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दिया झारखंड में सुरक्षा सख्त करने का निर्देश

किसी के साथ का भेदभाव नहीं हो. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सोमवार को झारखंड के लोकसभा चुनाव को लेकर एक घंटे का समय आवंटित किया था. इसमें सीइओ को निर्देश दिया गया कि विधि-व्यवस्था को हर हाल में कायम रखा जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2024 4:33 AM
an image


संवाददाता, रांची/पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी का जायजा लेने सोमवार को पटना पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने झारखंड के अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा की. बैठक में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और आइजी (ऑपरेशन) सह पुलिस नोडल पदाधिकारी अमोल वेणुकांत होमकर शामिल हुए. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने झारखंड में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों पदाधिकारियों को मतदान को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने को कहा. उन्होंने झारखंड के सीइओ को निर्देश दिया कि राज्य सरकार की मशीनरी को हर हाल में तटस्थ (न्यूट्रल) रखा जाये. सभी राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों को समान अवसर मिले.

किसी के साथ का भेदभाव नहीं हो. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सोमवार को झारखंड के लोकसभा चुनाव को लेकर एक घंटे का समय आवंटित किया था. इसमें सीइओ को निर्देश दिया गया कि विधि-व्यवस्था को हर हाल में कायम रखा जाये. बूथों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और दिव्यांग वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा. महिलाओं और युवाओं को चुनाव में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करने को कहा. साथ ही इसके लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) का आयोजन वृहत पैमाने पर करने का निर्देश दिया.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने झारखंड की सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों को एलर्ट करने की बात कही. उन्होंने मतदान के लिए सुरक्षा बलों का आकलन कर कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने को कहा. राजीव कुमार ने अधिकारियों को लोकसभा चुनाव को लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित बैंकों पर विशेष नजर रखने को कहा. देश में लोकसभा चुनाव की अंतिम तिथि 16 जून है. इसके पहले सभी चरणों में चुनाव संपन्न हो जायेंगे.

Exit mobile version