Loading election data...

Lok Sabha Election 2024 : रांची लोकसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे ये नेता हुए गिरफ्तार, जानें क्या है कारण

देवेंद्रनाथ महतो से पहले पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार करने बोकारो पहुंची थी लेकिन असफल हो कर आई थी.

By Kunal Kishore | May 4, 2024 5:40 PM
an image

Lok Sabha Election 2024 : रांची लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करने समाहरणालय पहुंचे झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति(जेपीकेएसएस) के प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार 4 मई की दोपहर को जब वह रांची लोकसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. देवेंद्रनाथ महतो गुपचुप तरीके से आदिवासियों की पारांपरिक कपड़े पहन कर नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे थे.

क्या है मामला

दरअसल, 2022 के विधानसभा घेराव केस में देवेंद्रनाथ महतो को गिरफ्तार किया गया है. विधानसभा घेराव मामले में नगड़ी थाने में केस संख्या 48\22 दर्ज हुआ था. इस मामले में देवेंद्रनाथ महतो के अलावा कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इस केस में पुलिस ने जयराम महतो को भी आरोपी बनाया था.

Also Read : गिरिडीह लोकसभा के उम्मीदवार जयराम महतो पर प्राथमिकी दर्ज, 6 समर्थकों को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयराम महतो को भी गिरफ्तार करने पुहुंची थी पुलिस

2022 विधानसभा घेराव मामले में रांची पुलिस को जयराम महतो की भी तलाश थी. पुलिस नामांकन के दौरान जयराम को गिरफ्तार करने पहुंची तो जयराम ने गिरफ्तारी देने से इंकार कर दिया. जयराम ने पहले कहा कि वह चुनावी सभा को संबोधित करके गिरफ्तारी देंगे लेकिन समर्थकों के बीच जाकर उन्होंने गिरफ्तार होने से मना कर दिया. इस दौरान रांची पुलिस और जयराम के समर्थकों के बीच जमकर बहस हुई. अंत में रांची पुलिस को बेरंग लौटना पड़ा था. जयराम को गिरफ्तार ने कर पाने को लेकर रांची पुलिस की जमकर फजीहत हुई थी.

हाल के दिनों में ऐसे कई मामले देखने को मिल रहे जिसमें प्रत्याशियों के पुराने मामले को लेकर पुलिस उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है. चुनाव को देखते हुए आने वाले दिनों में ऐसे और कई मामलों सामने आ सकते हैं.

Also Read : जयराम महतो को गिरफ्तार नहीं कर सकी रांची पुलिस, गिरफ्तारी वारंट लेकर बोकारो से बैरंग लौटी

Exit mobile version