18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों के पहले पुलिस ने जब्त किए इतने करोड़ रुपये

पुलिस ने चतरा से 20 करोड़ से अधिक मूल्य के सामान जब्त किए हैं जिनमें नकद रूपये, शराब, ड्रग्स, कीमती जेवर आदि चीजें हैं.

Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनावों को लेकर दूसरे चरण का मतदान जारी है. आयोग निष्प्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में धनबल और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में झारखंड में सुरक्षा बलों ने अब तक (24 अप्रैल 2024 तक) 67 करोड़ से अधिक के पैसे, शराब और नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. चुनाव आयोग ने बताया है कि पुलिस ने चतरा जिले से सबसे ज्यादा जब्ती की है.

पुलिस ने चतरा से 20 करोड़ से अधिक मूल्य के सामान जब्त किए हैं जिनमें नकद रूपये, शराब, ड्रग्स, कीमती जेवर व अन्य चीजें हैं. चतरा के बाद रांची जिले से सबसे अधिक मात्रा में नशीलें पदार्थों और नकद राशि की जब्ती हुई है. रांची से पुलिस ने 17 करोड़ 62 लाख रुपए मूल्य के सामान जब्त किए हैं.

Also Read : झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन की प्रक्रिया शुरू


इन जिलों में जब्त की गई नकद व शराब की राशि

  • बोकारो – 2 करोड़
  • चतरा- 20 करोड़
  • देवघर- 1 करोड़ 74 लाख
  • धनबाद – 1 करोड़ 48 लाख
  • दुमका – 35 लाख
  • पूर्वी सिंहभूम- 1 करोड़ 16 लाख
  • गढ़वा- 11 लाख 52 हजार
  • गिरिडीह – 2 करोड़ 63 लाख
  • गोड्डा – 29 लाख 82 हजार
  • गुमला- 9 लाख
  • हजारीबाग – 3 करोड़ 28 लाख
  • जामताड़ा – 22 लाख
  • खूंटी- 53 लाख
  • कोडरमा- 13 लाख 70 हजार
  • लातेहार- 1 करोड़ 65 लाख
  • पाकुड़ – 31 लाख
  • पलामू – 2 करोड़ 44 लाख
  • रामगढ़ – 11 लाख
  • रांची- 17 करोड़ 62 लाख
  • साहिबगंज – 10 लाख 91 हजार
  • सरायकेला- खरसावां – 1 करोड़ 7 लाख
  • सिमडेगा- 5 लाख
  • पश्चिमी सिंहभूम – 3 करोड़ 58 लाख

पुलिस ने 4 करोड़ से उपर की नकद राशि, 3 करोड़ 55 लाख रुपये कीमत की शराब, 48 करोड़ के ड्रग्स, 39 लाख रुपये कीमत की सोना-चांदी एवं 9 करोड़ 80 लाख रुपये कीमत के अन्य सामग्री जब्त की है. इतनी भारी मात्रा में शराब, नकद रुपये व नशीले पदार्थों की जब्ती से जाहिर है कि चुनावों में इनका प्रयोग लोगों में बांटने के लिए होना था, ताकि वोटर को प्रभावित किया जा सके. कैश, नशीलें पदार्थों के पकड़ जाने से चुनाव प्रभावित होने से बच गई.

Also Read : Lok Sabha Chunav 2024: चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी, 57.73 लाख लोग करेंगे वोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें