Loading election data...

Lok Sabha Election: निष्पक्ष चुनाव को लेकर झारखंड समेत पांच राज्यों के आला पुलिस अफसरों की बैठक, रोड मैप तैयार

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर झारखंड समेत पांच राज्यों के आला पुलिस अफसरों ने सोमवार को बैठक की. इसमें रोड मैप तैयार किया गया.

By Guru Swarup Mishra | March 18, 2024 8:02 PM

Lok Sabha Election 2024: रांची-लोकसभा चुनाव 2024 की 16 मार्च को घोषणा होने के साथ ही इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने की कवायद शुरू हो गयी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर भी एक्सरसाइज की जा रही है. रोड मैप तैयार किया गया है. सोमवार को झारखंड समेत पांच राज्यों के आला पुलिस अफसरों ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर बैठक की. झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश व बिहार के अफसरों के साथ बैठक कर रोड मैप तैयार किया गया है, ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके.

झारखंड समेत पांच सीमावर्ती राज्यों के आलाधिकारियों ने किया मंथन
झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को बैठक हुई. इसमें निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण‍लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न कराने को लेकर मंथन किया गया. बैठक में झारखंड समेत पांच सीमावर्ती राज्यों के आला पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

लोकसभा चुनाव को लेकर बनाया रोड मैप
झारखंड समेत पांच सीमावर्ती राज्यों जैसे ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश व बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की. इसमें उन बिंदुओं पर विमर्श किया गया, जो लोकसभा चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोड मैप बनाया गया. झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि इसके लिए एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष है. नोडल अधिकारी हैं. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं हैं.

सुरक्षा के हर पहलू पर बैठक में हुआ विचार विमर्श
झारखंड के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बैठक में चर्चा की गयी. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि के हर पहलू पर विचार विमर्श किया गया. नक्सली, अपराधी, वारंटी, चेकनाका पर सुरक्षा समेत बॉर्डर पर सख्ती को लेकर मंथन किया गया. सीमावर्ती राज्यों के बॉर्डर इलाके में कड़ी नजर रखने पर जोर दिया गया, ताकि चुनाव के दौरान अवांछित तत्व गड़बड़ी नहीं कर सकें. इनसे सख्ती से निबटा जा सके.

Next Article

Exit mobile version