Lok Sabha Election: झारखंड राजद ने मांगी पलामू व चतरा लोकसभा सीट, इंडिया गठबंधन से किया ये आग्रह
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड राजद ने पलामू व चतरा लोकसभा सीट की मांग की है. प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लालू प्रसाद यादव व इंडिया गठबंधन से इसके लिए आग्रह किया है.
Lok Sabha Election 2024: रांची-लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड राजद ने गठबंधन के तहत दो लोकसभा सीटों पलामू व चतरा की मांग की है. झारखंड राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर ये मांग राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व इंडिया गठबंधन से की. इन्होंने कहा कि ये दोनों सीटें उन्हें मिले, तो वे इन सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. इस दौरान इन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
पलामू व चतरा लोकसभा सीट राजद को मिले
झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने इंडिया गठबंधन के केंद्रीय नेतृत्व और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मांग की है कि झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल को चतरा और पलामू लोकसभा सीट दी जाए. चतरा और पलामू लोकसभा सीट से राजद लगातार चुनाव लड़ती रही है और कई बार जीती भी है. उन्होंने कहा कि पलामू और चतरा के लोगों व कार्यकर्ताओं की ये मांग है. ये दोनों सीटें उन्हें मिलती हैं, तो वे जीत सुनिश्चित करेंगे. उनकी तैयारी पांच लोकसभा सीटों पर है, लेकिन बीजेपी को भगाने के लिए वे दो ही सीटों की मांग कर रहे हैं. गठबंधन के लिए राजद ने विधानसभा चुनाव में भी त्याग किया है. कई सीटिंग सीट गढ़वा, भवनाथपुर, पलामू, मनिका, सारठ समेत कई अन्य सीटें छोड़ दी. अब गठबंधन के साथी भी त्याग करें और राजद को दोनों लोकसभा सीट दें.
राजद दोनों सीटों पर करेगी जीत दर्ज
राजद नेता व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पत्रकारों से कहा कि चतरा और पलामू लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का अधिकार है और अपने अधिकार मांगने में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से आग्रह किया कि झारखंड की दो लोकसभा सीट हर हाल में राजद को मिले. राजद दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश और राज्य में चुनाव आता है तो बीजेपी झूठे वादे व झूठे भाषण से जनता को गुमराह करती है. चतरा में 10 साल तक भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे. 10 वर्षों में 10 काम भी बीजेपी के लोग बता दें. वहां के सांसद ने कोई काम नहीं किया.
मौके पर ये थे मौजूद
प्रेस वार्ता में मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव कैलाश यादव, महासचिव आबिद अली, रामकुमार यादव, लातेहार जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, साहिल साहनी, चतरा जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, चंद्रशेखर भगत सहित अन्य उपस्थित थे.