Lok Sabha Election 2024 : रांची में उलगुलान रैली के लिए जेएमएम ने कसी कमर, आज से लगेंगे पोस्टर व बैनर

प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को आयोजित रैली को लेकर झामुमो पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. इनके तमाम नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान चला रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2024 10:46 AM

रांची : रामनवमी को लेकर राजधानी के सारे होर्डिंग फुल थे. जिसके कारण झामुमो उलगुलान रैली को पोस्टर व होर्डिंग्स नहीं लगा पा रहा था. बताया गया कि गुरुवार से झामुमो पूरे शहर में होर्डिंग व पोस्टर लगायेगा. रांची एयरपोर्ट से लेकर मोरहाबादी, रातू रोड, हरमू रोड, कोकर, लालपुर व शहर के तमाम प्रमुख चौक-चौराहों में रैली को लेकर बैनर-होर्डिंग्स लगाये जायेंगे. होर्डिंग्स में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन व चंपाई सोरेन की तस्वीर रहेगी. साथ ही झारखंड राज्य के अमर वीर शहीदों की तस्वीर भी लगायी जायेगी. कई होर्डिंग में इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं की तस्वीर भी लगायी जायेगी. इंडिया गठबंधन की तस्वीर में इस बार अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ सुनिता केजरीवाल की तस्वीर भी लगायी जायेगी. वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे. शरद पवार, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, वृंदा करात, एमके स्टालिन व अन्य कई नेताओं की तस्वीर भी लगेगी.

तैयारियों में जोर-शोर से जुटी जेएमएम

प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को आयोजित रैली को लेकर झामुमो पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. इनके तमाम नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान चला रहे हैं. रैली के लिए लोगों को आमंत्रित भी कर रहे हैं. पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि भारी संख्या में लोगों के जुटने का अनुमान है.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : सुबोधकांत के टिकट की राह में उम्र बनी रोड़ा, बेटी का नाम किया आगे

Next Article

Exit mobile version