Lok Sabha Election: झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य बोले, बीजेपी 10 साल के काम का हिसाब दे, तब मांगे वोट
Lok Sabha Election 2024: झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी 10 साल के काम का हिसाब दे, तब चुनाव में वोट मांगे. उसे भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं है.
Lok Sabha Election 2024: रांची-झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी अपने 10 साल के काम का हिसाब दे, तब वह चुनाव में वोट मांगे. उन्होंने कहा कि जब झारखंड की राज्य सरकार भ्रष्टाचार को लेकर सजग हुई थी तो यहां ईडी को लाया गया था ताकि केंद्र से सबकुछ कंट्रोल किया जा सके. हेमंत सोरेन आदिवासी हैं. इसलिए वह जेल में रहेंगे. जिनके खिलाफ असंख्य सबूत हैं, वे राजभवन में. उन्होंने कहा कि बीजेपी महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर बोले, लेकिन वह भ्रष्टाचार पर नहीं बोले. बीजेपी 10 साल के काम का हिसाब दे, तब जाकर चुनाव में वोट मांगे. वे झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय (कैम्प) में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
भ्रष्टाचारी को ही टिकट दे रही बीजेपी
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज एनडीए की बैठक हुई. इसमें कुछ बातें सामने आयी हैं. बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा है कि इस बार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चुनाव हो रहा है. इस पर सभी चौंक गए कि बीजेपी इस पर कब से बोलने लगी? क्योंकि आज तक तो सिर्फ भ्रष्टाचारी बीजेपी में ही शामिल होते थे. झारखंड में भी हमने देखा कि भ्रष्टाचारी को ही टिकट दिया जा रहा है. अन्य राज्यों में भी इसी तरह भ्रष्टाचारी को ही टिकट दिया जा रहा है.
लालकृष्ण आडवाणी के बहाने साधा निशाना
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु गए थे, जहां एक निजी चैनल पर उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर मजेदार जवाब दिया था. आज पूरे माहौल को इस प्रकार बनाया जा रहा है कि चोर खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी अगर स्वस्थ नहीं थे तो क्या उनके परिवार में और कोई लोग नहीं हैं कि वे राष्ट्रपति भवन जाएं और सम्मान लें. क्या वह व्हीलचेयर पर राष्ट्रपति भवन नहीं जा सकते थे?