22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में महागठबंधन में नेताओं का टोटा नहीं मिल रहे हैं प्रत्याशी, भाजपा ने I.N.D.I.A. पर कसा तंज

Lok Sabha Election 2024|Jharkhand News|भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ताधारी गठबंधन के द्वारा अभी तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करने पर विपक्षी गठबंधन पर तंज कसा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि महागठबंधन के पास उम्मीदवारों का टोटा है. आज उसकी डूबती नाव में सवार होने से लोग भाग रहे […]

Lok Sabha Election 2024|Jharkhand News|भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ताधारी गठबंधन के द्वारा अभी तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करने पर विपक्षी गठबंधन पर तंज कसा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि महागठबंधन के पास उम्मीदवारों का टोटा है. आज उसकी डूबती नाव में सवार होने से लोग भाग रहे हैं.

सत्ताधारी गठबंधन में सीट बंटवारे पर बार-बार बदल रहा फॉर्मूला

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन को लेकर विपक्षी गठबंधन जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उससे महागठबंधन के नेता एक-दूसरे को पहले आप-पहले आप कहने की भूमिका में हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी रोज फार्मूला बदलने की तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. गठबंधन की पार्टियों को सिर्फ ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावेदारी की चिंता है. जनता के बारे में इन्होंने अपनी कोई सोच या योजना उजागर नहीं की है.

महागठबंधन ने अब तक सिर्फ 3 उम्मीदवार घोषित किए : भाजपा

झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता श्री शाहदेव ने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है और अभी तक महागठबंधन के द्वारा झारखंड में सिर्फ तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है, जो यह साबित करता है कि उसके पास भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले उम्मीदवार ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जबकि इसके उलट एनडीए गठबंधन से सभी उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है और वे अपने क्षेत्र में जनता के बीच प्रचार अभियान में जुटे हैं. 11 उम्मीदवारों की घोषणा तो एक माह पूर्व ही हो गयी थी.

जो इडी से डरे, वही जा रहे एनडीए में : थर्ड फ्रंट

थर्ड फ्रंट का कहना है कि जो राजनीतिक दल या नेता इडी से डर गये हैं, वह एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन गये. झारखंड, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, आंध्र प्रदेश सहित देश के कोई राज्यों के राजनीतिक दलों के एनडीए गठबंधन में जाना इसका ज्वलंत उदाहरण है. जो नहीं गये, उन्हें परेशान किया जा रहा है.

Also Read : Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में कितने चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, यहां देखें डिटेल्स

हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीाल जैसे दिलेर नेता बहुत कम : थर्ड फ्रंट

कहा कि हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल जैसे दिलेर नेता बहुत कम हैं, जो जेल जाना पसंद किये, मगर जनता के वायदों को ज्यादा तवज्जो दिया. फ्रंट के मुख्य प्रवक्ता पंकज मिश्र ने कहा कि झारखंड में एनडीए चार से पांच व देश में 150 सीटों पर सिमट जायेगी. तीसरा मोर्चा की विचारधारा इंडिया गठबंधन से कुछ हद तक मेल खाती है. मगर कांग्रेस के अड़ियल रुख और हेमंत सोरेन के नहीं रहने से शून्यता की वजह से थर्ड फ्रंट को सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारना जरूरी हो गया है.

Also Read : झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें : किस सीट पर कब होगा चुनाव, यहां देखें एक-एक सीट की तारीख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें