झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग पर अब तक बात नहीं बन पायी है. हालांकि, कांग्रेस को सात, झामुमो को पांच, वाम दल को एक व राजद को एक सीट दिये जाने का फाॅर्मूला लगभग तय है, लेकिन किस सीट पर कौन पार्टी का उम्मीदवार लड़ेगा, यह अब तक तय नहीं हो पाया है. हालांकि, यह तय है कि रांची सीट कांग्रेस के खाते में जायेगी. यहां कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जा रही है. प्रदेश नेतृत्व ने जिन तीन नामों का चयन कर केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के साथ-साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम भी स्क्रूटनी कर भेजा गया है.
क्या कहना है बन्ना गुप्ता का
इधर, इस मसले पर जमशेदपुर में प्रभात खबर से बातचीत में बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे कांग्रेस के सिपाही हैं, किस सीट से उनका नाम भेजा गया है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि आलाकमान का जहां से चुनाव लड़ने का आदेश होगा, वे पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी जिस किसी को भी टिकट देगी, इंडिया गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता उसे जिताने में पूरी ताकत से जुट जायेंगे.