Lok Sabha Election 2024 : झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव में दिखा लोगों का उत्साह, नक्सल इलाकों में बंपर वोटिंग, देखें तस्वीरें

झारखंड में खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए आज सोमवार को वोटिंग की जा रही है. इस दौरान ग्रामीण एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी लोग लंबी कतारों में लग कर वोट डाल रहे हैं.

By Kunal Kishore | May 13, 2024 2:56 PM
an image

झारखंड में 4 लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं. इनमें खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम की लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस दौरान मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. लोग सुबह से ही बूथों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. क्या बूढ़े, क्या युवा और क्या महिलाएं सभी लोगों कतारों में लगे हुए हैं. इस दौरान कई नेताओं ने भी बूथ पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने खूंटी के अनिगड़ा में मतदान किया. उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी जीत तय है.
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भुरसा बुथ में मतदान के बाद पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित सुश्री चामी मुर्मू
20 वर्षो बाद पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के तिरिलपोजी मतदान केंद्र में दिखा उत्साह, दोपहर 1 बजे तक 66 फीसदी हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 में वोटर इलेक्टोरल क्लब के युवाओं को मतदातओं की सहायता के लिए रखा गया हैं.
लोहरदगा के फर्स्ट टाइम वोटर्स एवं बुजुर्ग मतदाता दोनो के बीच उत्साह का माहौल.
मतदान करने के बाद सेल्फी पॉइंट में फोटो खिंचवाते गुमला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपपयुक्त कर्ण सत्यार्थी
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के सालमपाथर बूथ संख्या 23 व 24 समेत क्षेत्र के कई बूथ में धूप से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई
खूंटी लोकसभा सीट के तमाड़ क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लूंगटू में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला
प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किसान गम्हरिया प्रखंड निवासी सोखेन हेंब्रम ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के सालमपाथर में किया अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: झारखंड में 45 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 64 लाख वोटर, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Exit mobile version