Lok Sabha Election 2024: मतदान केंद्रों पर 4D कैमरे से होगी निगरानी, GPS के माध्यम से EVM मसीनों पर रखी जाएगी नजर

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों की निगरानी 4 D कैमरों के द्वारा होगी.

By Kunal Kishore | May 8, 2024 8:37 PM

Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में अब चुनाव आयोग नई तकनीक के साथ चुनाव में मदद लेने वाला है. अब चुनाव आयोग सभी मतदान केंद्रों पर 4D कैमरा के माध्यम से वेबकास्टिंग करेगा. इस वेबकास्टिंग पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के साथ भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से मॉनिटरिंग की जाएगी. इस बार मतदान केंद्र के अंदर एवं बाहर दोनों ओर के फीड पर विभिन्न स्तरों से मॉनिटरिंग की जाएगी. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताई. के. रवि कुमार बुधवार को निर्वाचन सदन के कार्यालय में सभी जिलों में वेबकास्टिंग,जीपीएस ट्रैकिंग एवं ह्वीकल मैनेजमेंट हेतु गठित सेल के नोडल पाधिकारियों के साथ वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलों में निर्वाचन संबंधित चल रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे.

मतदान में इस्तेमाल हो रहे गाड़ियों का होगा समय से भुगतान

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतदान कार्य में लगे वाहनों का भुगतान ससमय करते हुए उसे मतदान कार्य से मुक्त करें. किसी प्रकार के संशय की स्थिति में मुख्यालय में गठित वाहन प्रबंधन कोषांग से विमर्श कर निर्णय लेने को कहा. उन्होंने कहा कि वाहनों के प्रबंधन में इस बात का ध्यान रखा जाए कि निर्वाचन के दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी सुगमता से बहाल रहे. उन्होंने चालकों के खाने-पीने, पेट्रोल पम्प मालिकों को एडवांस पेमेंट, वाहन मालिकों को एडवांस पेमेंट आदि विषयों पर जिला स्तर समीक्षा की.

Also Read : Election commission:लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को देखने 23 देश के प्रतिनिधि पहुंचे भारत

जीपीएस से रखी जाएगी नजर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर इवीएम पहुंचाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाकर इसकी मॉनिटरिंग करने एवं स्ट्रांग रूम में इवीएम पहुंच जाने के बाद ही जीपीएस को हटाने का निर्देश दिया.

Also Read : त्रुटिरहित चुनाव कार्य संपन्न करायें : डीसी

Next Article

Exit mobile version