लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू, रांची में राज्य स्तरीय ‘ईआरओ प्रशिक्षण’
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से हाल ही में कराए गए कैप( KAP) सर्वेक्षण के आंकड़ों के बारे में भी उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई. कहा कि सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर इसी तरह काम करना है.
झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गई है. राजधानी रांची में बुधवार (11 अक्टूबर) को राज्य स्तरीय ईआरओ प्रशिक्षण शुरू हो गया है. राजधानी रांची में मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग की ओर से राज्य के कई विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) को प्रशिक्षण दिया गया. शेष पदाधिकारियों को 14 अक्टूबर को प्रशिक्षित किया जाएगा. इस अवसर पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से आए ईआरओ को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के क्रम में विभिन्न ,पहलुओं जैसे जिला चुनाव प्रबंधन योजना, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, स्वीप आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से हाल ही में कराए गए कैप (KAP) सर्वेक्षण के आंकड़ों के बारे में भी उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई. कहा कि सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर इसी तरह काम करना है.
वोटर को जागरूक करने के लिए लेंगे न्यू मीडिया की मदद
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नागरिकों के ज्ञान, दृष्टिकोण और व्यवहार के बारे में हुए सर्वे के नतीजों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कैसे उपयोग करें, आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि नागरिकों में निर्वाचन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पारंपरिक संचार माध्यमों के साथ-साथ सोशल मीडिया या न्यू मीडिया जैसे इंटरनेट, सोशल मीडिया, मोबाईल टीवी आदि का भी सकारात्मक इस्तेमाल करें.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बोले
-
निर्वाचन कार्यों में एक भी गलती माफ नहीं की जाती, इसलिए सभी अधिकारी पूरी सावधानी और जिम्मेदारी से काम करें
चुनाव प्रणाली से जुड़ी भ्रांतियों को करें दूर : सीईओ झारखंड
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पता लगाएं कि कहीं आपके निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रणाली को लेकर नागरिकों के मन में कोई भ्रांति या अज्ञानता तो नहीं है. यदि है, तो इसे दूर करने के लिए हम सबको सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा. उन तक डोर टू डोर, सोशल मीडिया, माइकिंग, समाचार पत्र, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन आदि का उपयोग कर लोगों को जागरूक करना है. इसमें अभी से जुट जाना है.
Also Read: झारखंड लोकसभा चुनाव: सांसद PN सिंह के आगे उम्र बन रही रोड़ा, धनबाद सीट से हैं ये दावेदार
सीईओ ने आरईओ को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न जिलों से आए अनुमंडल पदाधिकारियों या ईआरओ के रूप में अधिसूचित अन्य समकक्ष और वरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सीईओ ने इन अधिकारियों से फीडबैक भी लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए ईआरओ के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अवर सचिव देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार एवं निर्वाचन विभाग के अन्य कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.