रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली स्थित उनके आवास पर शुक्रवार को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मल्लिकार्जुन खरगे को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड कांग्रेस की तैयारी की जानकारी दी. मुलाकात के बाद राजेश ठाकुर ने कहा कि धारा में हमेशा मरी हुई मछलियां बहती हैं. जिंदा लोग तो धारा के विपरीत चलते हैं. जयप्रकाश भाई पटेल की आवाज बीजेपी में कुंद थी, लेकिन अब कांग्रेस में इनकी आवाज जनता के बीच गूंजेगी. इधर, जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि कांग्रेस में उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे.
मल्लिकार्जुन खरगे से लिया आशीर्वाद
पिछले दिनों बीजेपी के मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कमल छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि वे सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्हें जो भी काम सौंपा जाएगा, वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे.
जनता के बीच गूंजेगी जयप्रकाश भाई पटेल की आवाज
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार लोकतंत्र में सुरक्षा की गारंटी होती है. जब सरकार ही भय का कारण बन जाती है, तो नौजवान कार्यकर्ताओं को हिम्मत के साथ मुकाबला करना पड़ता है. वर्तमान में देश में ऐसे हालात बन गए हैं कि सरकारी ताकत के बूते आम आदमी की आवाज को दबाने की प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए चुनौती बन गयी है. ऐसे में जयप्रकाश भाई पटेल जैसे लोग इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं. बीजेपी में इनकी आवाज कुंद थी, लेकिन कांग्रेस में अब इनकी आवाज जनता के बीच गूंजेगी.