Lok Sabha Election 2024: झारखंड की छह लोकसभा सीटों पर टूट गई चिर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की जोड़ियां

2024 का लोकसभा चुनाव झारखंड में सियासत के पीढ़ीगत समीकरणों में संरचनात्मक बदलाव का भी नजारा दिखा रहा है. छह लोकसभा सीटों पर बार-बार आमने-सामने ताल ठोकती रही चुनावी जोड़ियां इस बार टूट गई हैं. जानिए झारखंड में कौन-कौन सी हैं ऐसी लोकसभा सीटें

By Kunal Kishore | May 13, 2024 6:15 AM

रांची, आनंद मोहन : झारखंड में चुनावी अखाड़े के कई पुराने पहलवान इस बार मैदान से बाहर हो गए हैं. उन्होंने चुनावी पारी से या तो खुद ही किनारा कर लिय़ा है य़ा उनकी पार्टियां जीत की बाजी के लिए उन पर भरोसा नहीं कर सकीं. इनमें सियासत के कई ऐसे शूरमा भी हैं, जो आपस में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, जो बार-बार आमने-सामने होते रहे हैं. कई तो तीन या उससे अधिक चुनाव में एक-दूसरे के मुकाबले में रहे हैं. चिर प्रतिद्वंद्वी ऐसे उम्मीदवारों में से कई इस बार या तो तमाशबीन हैं या फिर अगली बारी का इंतजार कर रहे हैं. कुछ अपने परिजनों के लिए चुनावी पिच पर बैटिंग कर रहे हैं. केवल गोड्डा सीट पर निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव की चिर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ही इस बार मैदान में है.

Lok sabha election 2024: झारखंड की छह लोकसभा सीटों पर टूट गई चिर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की जोड़ियां 8
Lok sabha election 2024: झारखंड की छह लोकसभा सीटों पर टूट गई चिर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की जोड़ियां 9
Lok sabha election 2024: झारखंड की छह लोकसभा सीटों पर टूट गई चिर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की जोड़ियां 10
Lok sabha election 2024: झारखंड की छह लोकसभा सीटों पर टूट गई चिर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की जोड़ियां 11
Lok sabha election 2024: झारखंड की छह लोकसभा सीटों पर टूट गई चिर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की जोड़ियां 12
Lok sabha election 2024: झारखंड की छह लोकसभा सीटों पर टूट गई चिर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की जोड़ियां 13
Lok sabha election 2024: झारखंड की छह लोकसभा सीटों पर टूट गई चिर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की जोड़ियां 14

Also Read : Lok sabha ELection 2024 : झारखंड में 45 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 64 लाख वोटर, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Next Article

Exit mobile version