25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: रांची के ग्रामीण एसपी बनाए गए सुमित कुमार अग्रवाल, राकेश रंजन देवघर के नए एसपी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने चार आईपीएस अफसरों को नियुक्त करने का आदेश दिया है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल बनाए गए हैं. राकेश रंजन देवघर के नए एसपी बनाए गए हैं.

Lok Sabha Election 2024: रांची-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने झारखंड में चार आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग की है. सुमित कुमार अग्रवाल को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है, वहीं राकेश रंजन देवघर के नए एसपी बनाए गए हैं. ए विजया लक्ष्मी दुमका की आईजी बनायी गयी हैं. पलामू के नए डीआईजी वाई एस रमेश बनाए गए हैं. इसके साथ ही कैलाश करमाली को रांची के ट्रैफिक एसपी के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि पिछले दिनों में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को उनके पद से हटा दिया था और अन्य खाली पदों को जल्द भरने का निर्देश देते हुए अधिकारियों के नाम मांगे थे.

कौन हैं आईपीएस सुमित कुमार अग्रवाल
आईपीएस सुमित कुमार अग्रवाल रांची के नए ग्रामीण एसपी बनाए गए हैं. ये 2019 बैच के आईपीएस अफसर हैं. इससे पहले ये रांची के ट्रैफिक एसपी के पद पर कार्यरत रहे हैं.

कौन हैं आईपीएस राकेश रंजन
देवघर के नए एसपी राकेश रंजन बनाए गए हैं. अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी से हटा दिया गया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने राकेश रंजन को देवघर का नया एसपी बनाया है. ये 2017 बैच के आईपीएस अफसर हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झामुमो ने दुमका से नलिन सोरेन व गिरिडीह से मथुरा प्रसाद महतो को बनाया प्रत्याशी

कौन हैं आईपीएस ए विजया लक्ष्मी
दुमका की नयी आईजी ए विजया लक्ष्मी बनायी गयी हैं. वे 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वे रांची समेत कई जिलों में विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं.

कौन हैं आईपीएस वाई एस रमेश
आईपीएस अधिकारी वाई एस रमेश को पलामू का नया डीआईजी बनाया गया है. ये 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. ये भी रांची समेत कई जिलों में विभिन्न पदों पर सेवा दे चुके हैं. अब चुनाव आयोग ने इन्हें पलामू में डीआईजी के पद पर तैनात किया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कैलाश करमाली को रांची के नए ट्रैफिक एसपी के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें