Loading election data...

Lok Sabha Election: दिल्ली में खरगे से मिले चंपाई सोरेन, बिहार, बंगाल, ओडिशा व असम में कुल 12 सीट पर की दावेदारी

lok sabha election: लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने I.N.D.I.A. में झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों की सीटों पर भी दावा ठोंक दिया है.

By Mithilesh Jha | February 19, 2024 11:09 AM

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने I.N.D.I.A. में झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों की सीटों पर भी दावा ठोंक दिया है. झामुमो ने कहा है कि बिहार, बंगाल, ओडिशा और असम में भी लोकसभा की सीटें उसे चाहिए.

12 सीटों पर झामुमो की दावेदारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झामुमो ने झारखंड सहित उक्त राज्यों की कुल 12 सीटों पर दावेदारी की है. पार्टी ने कहा है कि झारखंड में पिछली बार मिली 5 सीटों से ज्यादा सीटें उसे चाहिए. रविवार को झामुमो नेताओं ने सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के आला नेता मुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद के साथ नई दिल्ली में बैठक की.

एनडीए के खिलाफ झारखंड में सशक्त गठबंधन बनाना उद्देश्य

मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे. झामुमो की ओर से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय ने पार्टी की ओर से अपनी बातें रखीं. बैठक में तय हुआ कि झारखंड में एनडीए के खिलाफ सशक्त गठबंधन बने.

Also Read : झारखंड: सीएम चंपाई सोरेन पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा में बोले, आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता

सीटों का बंटवारा व्यावहारिक होना चाहिए : कांग्रेस

बैठक में यह भी तय हुआ कि जिस सीट पर जिस पार्टी की पकड़ मजबूत है, वही वहां पर चुनाव लड़े. हर एक सीट को जीतने के लायक बनाना है. कांग्रेस के आला नेताओं का कहना था कि सीटों का बंटवारा व्यावहारिक होना चाहिए. नेताओं में सहमति बनी कि जल्द ही अगली बैठक बुलायी जाये. इसमें एक-एक सीट पर चर्चा हो.

जल्द ही अगली बैठक होगी. इसमें पूरा खाका बन जायेगा. झामुमो नेताओं के साथ अच्छी बैठक हुई. उन्होंने अपनी भावना से अवगत करा दिया है. अभी सीटों की संख्या तय नहीं हुई है. गठबंधन को मजबूत बनाने और एनडीए की चुनौतियों से निबटने के लिए इंडिया गठबंधन तैयार है. झामुमो की पहल बहुत सकारात्मक रही है. हम झारखंड में मिलकर एनडीए को शिकस्त देंगे.

राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

बैठक सकारात्मक हुई है. हम अपनी-अपनी मजबूत सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. जिस सीट पर, जो घटक दल मजबूत है, वहां उनकी दावेदारी होगी. अभी संख्या तय नहीं है. हमने ओडिशा, बंगाल, असम और बिहार में भी सीट शेयरिंग को लेकर वार्ता की है. इन राज्यों में झामुमो, कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा.

सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय महासचिव, झामुमो

मल्लिकार्जुन खरगे से मिले सीएम चंपाई सोरेन, योजनाओं पर हुई चर्चा

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री सोरेन की यह पहली दिल्ली यात्रा थी. मुख्यमंत्री ने खरगे को राज्य में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को ‘सर्वजन पेंशन योजना’, ‘50 वर्ष की उम्र की सभी महिलाओं को पेंशन’, ‘अबुआ आवास’ सहित कई योजनाओं के बारे में बताया.

चंपाई सोरेन ने खरगे को दी योजनाओं की जानकारी

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सरकार गांव-गांव तक पहुंच रही है. एसटी-एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और झारखंड के नेताओं के साथ मिलकर हमने पुनः तानाशाही सरकार से लड़ने का संकल्प लिया है.

Also Read : झारखंड: दुमका में बोले सीएम चंपाई सोरेन, 20 लाख लोगों को देंगे अबुआ आवास, हेमंत सोरेन को साजिश कर भेजा जेल

झारखंड में जारी रहेगी सामान्य न्याय यात्रा : मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे ने कहा कि हम झारखंड में सामाजिक न्याय की अपनी यात्रा जारी रखेंगे. जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना है और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू, सुप्रियो भट्टाचार्य व विनोद पांडेय भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version