23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में 11 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित, गठबंधन दलों ने सीट शेयरिंग को लेकर किया है फॉर्मूला तय

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 11 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. गठबंधन दलों ने सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक फॉर्मूला तय किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lok Sabha Elections 2024: रांची-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने झारखंड में 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. तीन सीटों (धनबाद, चतरा व गिरिडीह) पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है, जबकि गठबंधन दलों ने अब तक सीट शेयरिंग को लेकर सिर्फ फॉर्मूला तय किया है. इसके अनुसार कांग्रेस सात, झामुमो पांच और राजद व वामदल एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

12 सीटें एनडीए व दो सीट यूपीए के खाते में थीं
झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. 2019 में एनडीए ने यहां 14 में से 12 सीटें जीती थीं. यूपीए ने जिन दो सीटों पर जीत दर्ज की थी वो राजमहल और सिंहभूम हैं. राजमहल सीट ने झामुमो के विजय हांसदा और सिंहभूम से गीता कोड़ा ने जीत दर्ज की थी.

11 उम्मीदवारों की हो चुकी है घोषणा
बीजेपी ने अब तक अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इनमें रांची, हजारीबाग, राजमहल, दुमका, गोड्डा, कोडरमा, जमशेदपुर, खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू शामिल हैं. बीजेपी ने अब तक 11 सीटों में दो पूर्व सांसदों का टिकट काटा है. इनमें हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत हैं. चतरा, धनबाद और गिरिडीह की सीटों से उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. गिरिडीह की बात करें तो पिछली बार वह सीट आजसू के खाते में गयी थी और चंद्रप्रकाश चौधरी ने वहां जीत हासिल की थी. चतरा में वर्तमान सांसद सुनील सिंह और धनबाद से सांसद पीएन सिंह हैं.

बीजेपी ने इन्हें दिया है मौका
राजमहल – ताला मरांडी
दुमका – सुनील सोरेन
गोड्डा – डॉ निशिकांत दुबे
सिंहभूम- गीता कोड़ा
कोडरमा – अन्नपूर्णा देवी
रांची – संजय सेठ
जमशेदपुर – विद्युत वरण महतो
खूंटी- अर्जुन मुंडा
लोहरदगा – समीर उरांव
पलामू- विष्णु दयाल राम
हजारीबाग- मनीष जायसवाल

कांग्रेस-झामुमो में इतनी सीटों पर बनी सहमति
झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीटों का फार्मूला तय हुआ है. सूत्रों की मानें, तो बहुत जल्द उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. सहमति के अनुसार कांग्रेस सात, झामुमो पांच, राजद और वामदल एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel