2024 के लोकसभा चुनाव में चाईबासा-राजमहल सीट पर रहेगा फोकस, ग्रास रूट से तैयारी की बनी रणनीति : BJP
2024 के लोकसभा चुनाव में चाईबासा व राजमहल की सीट पर अधिक फोकस करते हुए राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों जीतने का लक्ष्य रखा गया. इसके लिए ग्रास रूट पर काम की रणनीति बनायी गयी.
देवघर के मैहर गार्डन में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक सोमवार को शुरू हुई. बैठक में सुभाषचंद्र की जयंती पर भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ उलगुलान का निर्णय लिया. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में चाईबासा व राजमहल की सीट पर अधिक फोकस करते हुए राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों जीतने का लक्ष्य रखा गया. इसके लिए ग्रास रूट पर काम की रणनीति बनायी गयी. तय किया गया कि पांच फरवरी तक सभी जिलों में कार्यसमिति की बैठक कर ली जायेगी. 12 फरवरी तक मंडलों में कार्यसमिति की बैठक कर ली जायेगी. इन बैठकों में भोजन की व्यवस्था नहीं होगी, कार्यकर्ता घर से ही लंच बॉक्स लेकर आयेंगे. इसके बाद किसी एक कार्यकर्ता के घर पर सामूहिक भोजन करेंगे.
प्रत्येक बूथ पर 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय व 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनायी जायेगी. इससे पहले क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया. पहले चरण में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में राज्य की राजनीतिक परिस्थियों की समीक्षा की गयी व कार्ययोजना बनायी गयी. दूसरे चरण में सभी जिला प्रभारी व जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में सांगठनिक जिम्मेवारियां तय की गयी.
दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ
इससे पूर्व दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया. मंच पर भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, संगठन क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा,केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी को नारायण दास, जेपी पटेल, नीलकंठ सिंह मुंडा, विनोद शर्मा, गंगोत्री कुजूर, अपर्णा सेनगुप्ता ने बाबा बैद्यनाथ की स्मृति चिह्न, शाल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की. संचालन प्रदेश मंत्री मिस्त्री सोरेन ने किया.
शोक प्रस्ताव
बैठक में हेमंत दास द्वारा शोक प्रस्ताव रखा गया, जिसमें प्रधानमंत्री की मां स्व हीरा बेन, समरेश सिंह, हेमेंद्र प्रताप देहाती, शारदा प्रसाद मिश्र, प्रशांत कुमार, संजय तुरी, राहुल पासवान, दामोदर सिंह चौधरी आदि के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गयी.
घुसपैठियों के कारण बदल रही संताल की डेमोग्राफी
कार्यसमिति की बैठक के उदघाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफ़ी में बदलाव हो रहा है. इस राज्य में राज्य संपोषित और परिवार संपोषित भ्रष्टाचार व्याप्त है. राज्य के मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य, सलाहकार, प्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.