VIDEO: लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक, झामुमो नेता पहुंचे दिल्ली

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में आज शनिवार को कांग्रेस और झामुमो की बैठक है. इसके लिए झामुमो का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंच गया है. प्रतिनिधिमंडल में मंत्री चंपई सोरेन, विधायक सुदीव्य कुमार, पार्टी महासचिव विनोद पांडेय, महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हैं.

By Guru Swarup Mishra | January 13, 2024 3:39 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में आज शनिवार को कांग्रेस और झामुमो की बैठक है. बैठक में भाग लेने के लिए झामुमो का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंच गया है. प्रतिनिधिमंडल में मंत्री चंपई सोरेन, विधायक सुदीव्य कुमार, पार्टी के महासचिव सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय, महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हैं. झामुमो नेता शेयरिंग को लेकर बनी उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक में शिरकत करेंगे. इस कमेटी में मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलौत, मोहन प्रकाश सहित कई नेता शामिल हैं. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे. जमशेदपुर और सिंहभूम सीट की अदला-बदली की मांग भी की जा सकती है. झामुमो का तर्क है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले की सभी विधानसभा सीटों पर झामुमो के विधायक हैं. ऐसे में वहां के कार्यकर्ता सिंहभूम की मांग कर रहे हैं. इसके एवज में कांग्रेस को जमशेदपुर सीट का ऑफर दिया जाएगा. हालांकि यह कांग्रेस पर निर्भर करता है कि पश्चिमी सिंहभूम के लिए वह कितना समझौता करती है. गौरतलब है कि 2019 के चुनाव में तत्कालीन यूपीए गठबंधन के खाते में केवल दो सीट आयी थी. झामुमो राजमहल सीट पर जीत दर्ज कर पाया था, वहीं कांग्रेस पश्चिमी सिंहभूम में जीत दर्ज कर सकी थी.

Next Article

Exit mobile version